विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

नौकरी के दूसरे ही दिन ऑफिस में सो गए इस इंटर्न की इंटरनेट पर हो रही है खूब चर्चा...

नौकरी के दूसरे ही दिन ऑफिस में सो गए इस इंटर्न की इंटरनेट पर हो रही है खूब चर्चा...
नई दिल्ली: अपने काम को गंभीरता से ना लेना कनाडा में एक इंटर्न को इंटरनेट पर खूब चर्चा में ले आया। एक सॉफ्टवेयर कंपनी में अपनी नौकरी के दूसरे दिन ही वह सो गया। इस दौरान उसके सहकर्मियों ने उसकी फोटो खींच ली, जो कि देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गया।

इंटर्न एडवर्ड पारशचिवेस्कू भले ही काम को लेकर गंभीर नहीं, लेकिन हंसी मजाक में खासे बढ़ चढ़कर शामिल रहते हैं। यही वजह रही कि उन्होंने अपनी यह तस्वीर खुद ही रेडिट पर डाल दी। उनकी इस तस्वीर की लोग खूब मजे ले रहे हैं और कई ने इस तस्वीर को अपने ही अंदाज़ में पेश किया है। देखें उसकी एक बानगी...
एक शख्स ने तो इसे फिल्म का पोस्टर बना डाला और नाम रखा- ऑन द जॉब... कोई नौकरी खोने वाला है
 

वहीं एक दूसरे शख्स ने इसे फोटोशॉप कर पिछले साल ऑस्कर अवार्ड के मौके पर ली गई सेल्फी से जोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कनाडा, इंटर्न, काम पर सोना, इंटरनेट, वायरल फोटो, Canada, Intern, Intern Sleeps At Work, Internet
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com