विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2017

कभी किम कर्दशियां तो कभी माइकल जैक्सन, ये चेहरे असली नहीं, जानिए क्या है सच्चाई

इंग्लैंड के मेनचेस्टर के रहने वाले मेकअप आर्टिस्ट Elliot Joseph Rentz सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस आर्टिस्ट की खासियत है कि वो किसी भी सेलेब्रिटी की तरह मेकअप कर लेते हैं.

कभी किम कर्दशियां तो कभी माइकल जैक्सन, ये चेहरे असली नहीं, जानिए क्या है सच्चाई
इंग्लैंड के मेनचेस्टर के रहने वाले मेकअप आर्टिस्ट Elliot Joseph Rentz सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.
नई दिल्ली: महिलाएं मेकअप कर चेहरे के पिंपल और डार्क स्पॉट्स तो आसानी से छिपा लेती हैं और खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. लेकिन ब्रिटिश का एक शख्स ऐसा है जो मेकअप से खुद को ही छिपा लेता है और सेलेब्रिटी की तरह दिखने लगता है. जिसके बाद हर कोई मान लेता है कि ये कोई सेलेब्रिटी है. इस शख्स के हुनर की हर कोई तारीफ कर रहा है. सोशल मीडिया पर मेकअप आर्टिस्ट काफी पॉपुलर हो रहा है जो कुछ ही मिनट में किम कर्दशियां बन जाता है तो कभी माइकल जैक्सन बन जाता है. सोशल मीडिया पर उनकी फोटो काफी वायरल हो रही है.

पढ़ें- सबसे पहले चुराया लड़की का 'दिल', फिर डिनर डेट पर ले उड़ा क्रेडिट कार्ड और लैपटॉप
 
elliot joseph rentz

कौन है ये मेकअप आर्टिस्ट
इंग्लैंड के  मेनचेस्टर के रहने वाले मेकअप आर्टिस्ट Elliot Joseph Rentz सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस आर्टिस्ट की खासियत है कि वो किसी भी सेलेब्रिटी की तरह मेकअप कर लेते हैं. वो अपने इंस्टाग्राम पेज पर ये फोटोज अपलोड करते हैं. उनके पेज पर अब तक करीब 3 लाख फॉलोअर्स हो चुके हैं.

पढ़ें- 'बर्फ की नदी' में फंस गया था कुत्ता, कुछ इस तरह जान पर खेल कर बचाया

देखें उनकी ऐसी ही PHOTOS जिसमें वो बिलकुल सेलेब्रिटी की तरह नजर आ रहे हैं...
 
kim kardashian

मेकअप के जरिए दिखने लगे हॉलीवुड स्टार किम कर्दशियां की तरह​
 
justin bieber

मेकअप कर बने सिंगर जस्टिन बीबर जैसे​
 
queen elizabeth ii

क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की तरह दिखने लगे​
 
jeremy meeks

अमेरिकन फैशन मॉडल जेरेमी मीक्स​
 
leonardo dicaprio

टाइटेनिक के हीरो लियोनार्डो डिकैप्रियो​
 
dolly parton

अमेरिकन सिंगर डॉली पार्टन​
 
emilia clarke

ब्रिटिश एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क​
 
lady gaga

सिंगर लेडी गागा​
 
michael jackson

अमेरिकन सिंगर और डांसर माइकल जैक्सन​
 
johnny depp

हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com