विज्ञापन
Story ProgressBack

यहां हवा में उड़ते दिखे हिरण, लोगों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन

वीडियो में कुछ हिरण हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी जताते हुए लोग इन्हें फ्लाइंग डीयर' कह रहे हैं.

Read Time: 3 mins
यहां हवा में उड़ते दिखे हिरण, लोगों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन
फ्लाइंग डीयर का वीडियो देख लोगों ने पूछा- इस जगह का नाम बताओ

Flying Deer On Camera: इंटरनेट की दुनिया ही बड़ी ही अजीबोगरीब है. यहां कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते. हाल ही में कुछ ऐसा ही नजारा देखकर इन दिनों लोग हक्के-बक्के रह गए हैं. वीडियो में कुछ हिरण हवा में उड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें देखकर हैरानी जताते हुए लोग इन्हें फ्लाइंग डीयर' यानी हवा में उड़ने वाले हिरण बता रहे हैं. 

हवा में उड़ते हिरणों के पीछे की कहानी (flying deer video)

दरअसल, वीडियो में हवा में उड़ते दिखाई दे रहे ये हिरण असल में खुद से हवा में नहीं उड़ रहे हैं, बल्कि एक हेलीकॉप्टर से लगी रस्सी से बंधे हुए थे. यह वीडियो अमेरिका के उटाह का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि, बायोलॉजिस्ट ने इन जानवरों को जंगल की अलग-अलग जगह से पकड़कर इनमें जीपीएस (GPS) कोलर्स लगाए हैं, ताकि ये अगर इस जगह को छोड़कर कहीं दूसरी जगह जाएं, जिससे उनका पैटर्न समझा जा सके. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को उटाह डिवीजन ऑफ वाइल्डलाइफ रिसोर्सेज (DWR) ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. 

यहां देखें वीडियो

आखिर क्या है इसके पीछे की वजह (Flying deer in US)

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'ये सेंटा के उड़ने वाले हिरण नहीं हैं. दरअसल, हर साल ठंड के वक्त हमारे बायोलॉजिस्ट पूरे राज्य में लगभग 1200 हिरणों को पकड़ते हैं और उन पर GPS कॉलर लगाते हैं. उन्हें एक क्षेत्र में भी लाया जाता है, जहां उनके सुरक्षित रूप से जंगल में वापस जाने से पहले स्वास्थ्य की जांच होती है. ये महत्वपूर्ण प्रयास हमें हिरणों के माइग्रेशन पैटर्न की निगरानी करने और जानने में मदद करता है.'

वायरल हुआ हिरण का वीडियो (santa clause Flying deer)

वीडियो में देखा जा सकता है कि, हवा में उड़ते हेलीकॉप्टर से एक रस्सी बंधी हुई है, जिसमें हिरण लटके हुए हैं. इस दौरान उनकी आंखों पर एक पट्टी बांधी गई हैं, ताकि वो डरे नहीं. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, कैसे थोड़ी दूर जाकर उन्हें जमीन पर उतार दिया जाता है. वीडियो में कुछ लोग हिरणों पर जीपीएस लगाते दिखाई दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
छात्र ने परीक्षा में बनाया दिल का डायग्राम, उसके अंदर जो लिखा, आंसरशीट देख टीचर को लगा 440 वॉट का झटक
यहां हवा में उड़ते दिखे हिरण, लोगों को नहीं हुआ खुद की ही आंखों पर यकीन
यात्री ने पहली बार IRCTC से ऑर्डर किया खाना, Veg Thali में रेंगता मिला जिंदा कॉकरोच, Video देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Next Article
यात्री ने पहली बार IRCTC से ऑर्डर किया खाना, Veg Thali में रेंगता मिला जिंदा कॉकरोच, Video देख लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;