विज्ञापन

देसी जुगाड़ भिड़ाकर मारुति कार को बना दिया मिनी थार, इंटरनेट पर छाई हरियाणा की..वेगनथार

Mini Thar: वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में गाड़ियों का ऐसा फ्यूजन देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद भी लोगों को खुद की ही आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है.

देसी जुगाड़ भिड़ाकर मारुति कार को बना दिया मिनी थार, इंटरनेट पर छाई हरियाणा की..वेगनथार
गजब की है ये मिनी थार, देख घूम जाएगा सिर

Desi Jugaad viral video: बात अगर जुगाड़ की हो रही हो तो शायद हम हिंदुस्तानियों का नाम सबसे ऊपर आएगा. अगर सपने बड़े हों और उन्हें पूरा करने का बजट छोटा हो, तो भी भारतीय कुछ ऐसा जुगाड़ निकाल लेते हैं कि शौक भी पूरा हो जाए और जेब भी पूरी खाली न हो. जुगाड़ का एक ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो हिंदुस्तानी गाड़ियों का ऐसा फ्यूजन देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी.

वैगनआर बन हई थार

महिंद्रा थार की नई गाड़ी की इन दिनों खासी मांग है. अपने लुक्स और स्टाइल के कारण थार कई लोगों की पहली पसंद बन गई है, लेकिन वो लोग क्या करें जिन्हें ये गाड़ी चाहिए तो जरूर, लेकिन जेब इसकी इजाजत नहीं दे रही है. चिंता न करें, हरियाणा के एक जनाब ने इसका भी हल ढूंढ लिया है और इनकी क्रिएटिविटी, जिसे जुगाड़ करने की काबिलियत भी कहा जा सकता है, इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, इन जनाब ने अपनी मारुति वैगनआर (WagonR) को ही थार का रूप दे दिया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वैगनआर के ऊपर थार की तरह दिखने वाली बॉडी लगा दी है. सड़क पर चलते हुए ये कार सभी का ध्यान खींच रही है.

यहां देखें वीडियो

लोगों ने बताया कमाल का जुगाड़

अब जब जुगाड़ इतना मजेदार है, तो इस वीडियो पर आने वाले कमेंट्स भी मजेदार ही होंगे. एक यूजर ने लिखा, "मायापुरी, दिल्ली से कार की बॉडी लाया है भाई..." एक दूसरे यूजर ने इस गाड़ी को "वेगनथार" (Wagthar) का नया नाम ही दे डाला. एक ने इस इनोवेशन से हरियाणा वालों को जोड़ते हुए लिखा कि, "हरियाणा के लोग कुछ भी कर सकते हैं..." तो कोई इसे मिनी थार बताते हुए बुकिंग करने के लिए कह रहा है. कुल मिलाकर इस अनोखे फ्यूजन ने सोशल मीडिया पर वैगनआर और थार का समां बांध दिया है.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: