विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2022

हर्ष गोयनका ने शेयर किया माउंट एवरेस्ट का लुभावना ड्रोन फुटेज, देखें वायरल Video

हर्ष गोयनका ने शेयर किया माउंट एवरेस्ट का लुभावना ड्रोन फुटेज, देखें वायरल Video
हर्ष गोयनका ने शेयर किया माउंट एवरेस्ट का लुभावना ड्रोन फुटेज

दुनिया की सबसे ऊंची चोटी (highest peak in the world) होने के नाते, पृथ्वी पर माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) जैसी दूसरी कोई जगह नहीं है. जैसा कि हर किसी के लिए व्यक्तिगत रूप से पहाड़ को देखना संभव नहीं हो सकता है, उद्योगपति हर्ष गोयनका (industrialist Harsh Goenka) ने ट्विटर पर माउंट एवरेस्ट के लुभावने ड्रोन फुटेज को शेयर किया है.

गोयनका द्वारा ट्विटर पर अपलोड की गई क्लिप ने माउंट एवरेस्ट को उसकी सारी महिमा में कैद कर लिया है.

फुटेज में कुछ पर्वतारोहियों की भी झलक मिलती है जो चोटी पर विजय प्राप्त करने के लिए निकल पड़े और क्षेत्र की चरम स्थितियों का सामना करने का साहस किया. क्लिप में एक बिंदु पर, हम एक पर्वतारोही को एक ड्रोन लॉन्च करते हुए देखते हैं जिसने लुभावने दृश्य को रिकॉर्ड किया है.

कैप्शन में लिखा है, "माउंट एवरेस्ट के कुछ शानदार दृश्य ड्रोन द्वारा कैप्चर किए गए!"

देखें Video:

वीडियो को ट्विटर पर लगभग 69 हजार बार देखा जा चुका है, जिस पर कई लोग मोहित हो गए.

एक यूजर ने लिखा, "क्या शानदार दृश्य हैं. कैसे नए युग की तकनीक प्रकृति से अजूबों की खोज में मदद करती है..''

Spotlight: Goodbye फिल्म की अदाकारा रश्मिका मंदाना और निर्देशक ने NDTV से की खास बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com