आरपीजी इंटरप्राइजेज के चेयरमैन और बिजनेसमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो मजेदार जोक्स और ब्रेन टीजर शेयर कर फॉलोअर्स को इंटरटेन करते रहते हैं. इस बार उन्होंने ट्विटर (Twitter) पर गणित का फॉर्मूला (Maths Formula) शेयर किया है, जिसको सॉल्व करने पर आपको मजेदार जवाब मिलता है. सोशल मीडिया पर उनका ये ट्वीट काफी शेयर किया जा रहा है.
An mathematical formula:
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 18, 2021
259 x 39 x your age= ?
An interesting answer. Try it!
हर्ष गोयनका ने पोस्ट में लिखा, 'गणित का फॉर्मूला. 259 x 39 x आपकी उम्र=? आपको मजेदार जवाब मिलेग. ट्राई करें.' अगर आप 259 का गुणा 39 और उसका गुणा अपनी उम्र से करेंगे तो आपको ऐसा जवाब मिलेगा, जिसको देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे.
जैसे आपकी उम्र 30 है. अगर आप 259 का गुणा 39 औ उसका गणा 30 से करेंगे तो आपको 303030 जवाब मिलेगा. ठीक वैसे ही अगर आप 31 से गुणा करेंगे तो 313131 होगा. कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार रिएक्शन्स दिए. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि जिनकी 99 उम्र है, उनके लिए यह फॉर्मूला ठीक है. 100 से गुणा करने पर जवाब ऐसे नहीं आएंगे.
The math is interesting number game. So as the grammar (atricle)
— 𝔸𝕞𝕒𝕣𝕟𝕒𝕥𝕙 (@am_baner) April 18, 2021
My age is hundred, It's not working
— Ekta Khosla (@EK61401) April 18, 2021
Amazing but only work till 99 year of age. Once u will be 100 or more ,formula fail.
— Dharmendra pratap singh, IAS (@dpsinghiasup) April 18, 2021
Wah !!!
— Jeetu Baldota (@BaldotaJeetu) April 18, 2021
42years pic.twitter.com/z2gHD9N2Ms
sir the first two numbers form 10101, so any number into that = your age repeating over.
— Aayush Garg (@AayushG_offcl) April 18, 2021
Marvellous, people keep applying their minds , Magical figures indeed
— VINAY. KUMAR DELHI (@wadhawan2011) April 18, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं