विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2021

हैरी पॉटर ने हासिल किया 20 सदी की सबसे महंगी किताब का तमगा, पहले एडिशन की लगी 3 करोड़ से ज्यादा की बोली

फेमस हैरी पॉटर (Harry Potter) की किताब के एक संस्करण को $471,000 में बेचा गया है. ये रकम भारतीय मुद्रा के हिसाब से 3,56,62,942.50 रुपये (Costliest book) के आसपास बैठती है.

हैरी पॉटर ने हासिल किया 20 सदी की सबसे महंगी किताब का तमगा, पहले एडिशन की लगी 3 करोड़ से ज्यादा की बोली
इस किताब के ब्रिटिश एडिशन का नाम “Harry Potter and the Philosopher’s Stone” है.
नई दिल्ली:

दुनिया में कई महंगी चीजें लोगों की दिलचस्पी की वजह बन जाती है. इन दिनों एक किताब (Book) भी अपनी कीमत के चलते दुनियाभर में खूब सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल ये वो किताब है जिसमें हैरी पॉटर (Harry Potter) नाम के जादुई कैरेक्टर का जिक्र किया गया है. फेमस हैरी पॉटर (Harry Potter) की किताब के एक संस्करण को $471,000 में बेचा गया है. ये रकम भारतीय मुद्रा (Indian Currency) के हिसाब से 3,56,62,942.50 रुपये (Costliest book) के आसपास बैठती है.

एक जानकारी के मुताबिक हैरी पॉटर (Harry Potter) के पहले संस्करण को अमेरिका में नीलामी (Auction) के लिए रखा गया था. जब इस किताब की कीमत 3.5 करोड़ के पार चली गई तो एक अलग ही रिकॉर्ड बन गया. नए रिकॉर्ड के हिसाब से ये बीसवीं सदी की सबसे महंगी बिकने वाली फिक्शन बुक (Fiction Book) है. इसका पहला एडिशन साल 1997 में पब्लिश हुआ था. इस किताब के ब्रिटिश एडिशन का नाम “Harry Potter and the Philosopher's Stone” है.

ब्रिटिश एडिशन (British Edition) वाली इस किताब को अमेरिका में हैरी पॉटर एंड सॉर्केरर्स स्टोन ( “Harry Potter and the Sorcerer's Stone”) के नाम से छापा गया था. इससे पहले जब पहले एडिशन को नीलामी के लिए रखा गया था तो इसकी कीमत 1.1-1.4 करोड़ के आसपास तक लगाई गई थी. इस किताब को एक कलेक्टर ने बेचा है, जबकि इसे खरीदने वाले का नाम गुप्त रखा गया है.

ये भी पढे़ें: RRR के हिट गाने पर जमकर नाचे विदेशी युवक, वायरल वीडियो देख खुश हो जाएगा दिल

आपको बता दें कि हैरी पॉटर बच्चों के पसंदीदा कैरेक्टर में से एक हैं. हैरी पॉटर की कहानी को ब्रिटेन की लेखिका जे के रोलिंग ने लिखी है. इसके अलावा किताब के 6 और एडिशन भी हैं. इस किताब की 500 मिलियन से भी ज्यादा कॉपीज़ दुनिया भर में बिकी हैं. किताब पर आधारित 8 फिल्में भी बनी थीं, जिन्होंने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अरबों की कमाई की है. जबकि अबतक इसे 80 भाषाओं में अनुवादित किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com