गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस (Gurugram Traffic Police) ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से एक ट्वीट करते हुए लिखा, मोनिसा बेटा- कॉप्स कॉट मी, 'मामा' ने पकड़ लिया, ये कितना मिडिल क्लास है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट के जरिए पुलिस लोगों को यह समझाना चाहती है कि आप लॉकडाउन के दौरान घर से बाहर निकलेंगे तो पुलिस पकड़ लेगी.
जैसा कि आपको पता है कोरोनावायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. और इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों को अपने घर में रहना है. और जो भी व्यक्ति सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों को तोड़ेंगे और बिना किसी वजह से घर के बाहर दिख जाएंगे पुलिस उन्हें पकड़कर जेल के अंदर कर देगी.
गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोनावायरस का कहर जारी है. इस महामारी से अबतक भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 24506, बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा 57 मौत, 1,429 नए मामले आए सामने आए हैं.
Monisha beta "cops caught me" bolo, yeh "mama ne pakad liya" is just too middle class.
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) April 24, 2020
गुरुग्राम पुलिस के इस ट्वीट पर लोगों को मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से ही इस ट्वीट को अबतक 34 हजार लाइक्स और 7 हजार रिट्वीट मिल चुके हैं.
Sahi ..Corona ka rona kam kar diya iss tweet ne :: cop uncle thanks
— ईवान (@Lyfismessy) April 24, 2020
“Mama ne pakad liya” me feeling hai ❤️????
— Faad Dunga BC (@naalaYUCK) April 24, 2020
Lockdown ने सबका humorous side उजागर कर दिया ????
— Alka Sahu (@AggaAlka) April 24, 2020
Corona soch raha hoga jis country ki police humko Serious nahi le rahi, wahan log kya Seriously lenge
— professor swordy buddy???? (@ColFool_) April 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं