विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2017

रोजाना 200 रुपये कमाने वाले मोची को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, जानें पूरा माजरा

रोजाना 200 रुपये कमाने वाले मोची को इनकम टैक्स विभाग ने भेजा नोटिस, जानें पूरा माजरा
प्रतीकात्मक चित्र
अहमदाबाद: गुजरात के जूनागढ़ शहर के एक मोची को इनकम टैक्स विभाग ने नोटिस भेजा है. शहर में एमजी रोड इलाके में मोची का काम करने वाले मनसुख मकवाना (55) को उस वक्त झटका लगा, जब शनिवार को उन्हें आयकर विभाग से नोटिस मिला. उन्हें यह नोटिस उस रास्ते पर थमाया गया, जहां वह अपनी आजीविका के लिए जूतों की मरम्मत करने का काम करते हैं.

दरअसल इस मोची से नोटबंदी की अवधि के दौरान उसके बैंक खाता में जमा कराए गए 10 लाख रुपये का स्रोत बताने को कहा गया है. हालांकि, उसने इस तरह के किसी भी ट्रांजैक्शन से इनकार किया है. मकवाना ने कहा, 'मैं हैरान और परेशान हूं. मैंने अपने जीवन में कभी इतना धन नहीं कमाया. रोजाना बमुश्किल 200 रुपये कमा पाता हूं. मैं भला कैसे इतनी बड़ी रकम जमा कर सकता हूं. इस नोटिस ने मुझे इतना डरा दिया कि मैं एक क्षण आत्महत्या करने की सोचने लगा था.'

मकवाना पास के चिंबावाड़ी गांव के रहने वाले हैं और पिछले 25 सालों से जूनागढ़ शहर में उसी स्थान पर मोची का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनका बैंक ऑफ बड़ौदा में एक जनधन खाता है.

जूनागढ़ से भाजपा के विधायक महेंद्र मशरू मकवाना से मिलने पहुंचे. उन्होंने कहा कि मकवाना को हो सकता है कि आयकर विभाग की ओर से कुछ तकनीकी मुद्दे की वजह से नोटिस मिला हो. उन्होंने दावा किया कि मकवाना के बैंक खाते में कोई भी संदिग्ध लेन-देन का कोई साक्ष्य नहीं है और उन्होंने आश्वस्त किया कि जरूरत पड़ने पर वह उनके साथ आयकर विभाग के पास जाएंगे.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com