
शादियों में आजकल मेहमानों के साथ ही दूल्हा-दुल्हन भी ऐसी-ऐसी हरकतें करने लगे हैं, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा. पहले तो शादियों में सिर्फ गेस्ट ही डांस किया करते थे. लेकिन, अब तो जैसे दूल्हा-दुल्हन के डांस के बिना शादी की रस्में पूरी ही नहीं होती. और डांस की बात करें तो लड़के-लड़कियां अपनी शादी में डांस की अलावा अजीबोगरीब हरकतें भी करते हैं, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो कपल में से एक के दूल्हे और दूसरे की दुल्हन का बेहद खतरनाक डांस दिखाया गया है. अब लोग इस वीडियो के जमकर मज़े भी ले रहे हैं.
वायरल वीडियो में हम दो क्लिप एक साथ देख रहे हैं. एक में आप देख सकते हैं कि दूल्हा डांस कर रहा है. वहीं, दूसरे में दुल्हन डांस कर रही है. दोनों ही डांस वरमाला के समय पर किये जा रहे हैं. यानी दूल्हा अपनी दुल्हन के सामने और दूसरी क्लिप में दुल्हन अपने दूल्हे के सामने डांस कर रही है. जहां दूल्हे के स्टेप्स कुछ ज्यादा अजीब लग रहे हैं, वहीं दोनों के ही जीवनसाथी बड़ी हैरानी से अपने पार्टनर को देख रहे हैं. वीडियो में दोनों ही डांसर्स के लिए बॉलिवुड फिल्म का गाना, 'ओ करम खुदाया, मुझे तुझसे मिलाया है' बज रहा है. दिलचस्प बात ये है कि जहां दूल्हा अजीबगरबी डांस किए जा रहा है, वहीं दुल्हन कुछ हद तक गाने से तालमेल मिलाने की कोशिश करती दिख रही है. लेकिन, उसके पास स्टेप्स की वैरायटी नहीं है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @tabbuindianvoice नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हज़ार से ज्यादा लोग अबतक इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोग वीडियो पर मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अगर किसी को मैं ऐसा करते हुए दिख गया तो मुझे वहीं से निकाल देना. दूसरे यूजर ने लिखा- शादी हो गई अब क्या चाहते है ये लोग. तीसरे यूजर ने लिखा- जीवन में फन डालने के लिए भगवान गंभीर इंसान के जीवन में एक जोकर दे ही देता है. चौथे यूजर ने लिखा- नाच भाई रहा है शर्म मुझे आ रही है.
ये भी पढ़ें: झरने से नीचे गिरा बत्तख का बच्चा, तो कांप उठा मां का कलेजा, फिर जान पर खेलकर ऐसे बचाई जिंदगी- देखें Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं