विज्ञापन

डीजे वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, सुनकर दूल्हे को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, इमोशनल होकर कैसिंल कर दी शादी, वापस लौटी बारात

दूल्हे ने जैसी ही रणबीर कपूर का इमोशनल ट्रैक चन्ना मेरेया सुना, उसे अपनी एक्स की याद आ गई और उसने शादी ही कैसिंल कर दी. जी हां, इसके बाद बारात भी लौट गई.

डीजे वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, सुनकर दूल्हे को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद, इमोशनल होकर कैसिंल कर दी शादी, वापस लौटी बारात
डीजे वाले ने बजा दिया ऐसा गाना, सुनकर दूल्हे को आई एक्स गर्लफ्रेंड की याद

भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. नाच-गाने से लेकर संगीत, खाने-पीने से लेकर सजावट तक, परिवार इस दिन को यादगार बनाने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं. शादी को खास बनाने के लिए महीनों पहले से प्लानिंग की जाती है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी चीजें हो जाती हैं, जो लोगों के बीच सुर्खियां बटोर लेती हैं. दिल्ली में हुई एक ऐसी ही शादी में, डीजे के गाने ने जश्न के माहौल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया. दूल्हे ने जैसी ही रणबीर कपूर का इमोशनल ट्रैक चन्ना मेरेया सुना, उसे अपनी एक्स की याद आ गई और उसने शादी ही कैसिंल कर दी. जी हां, इसके बाद बारात भी लौट गई. हालांकि, एनडीटीवी इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट के अनुसार, दिल्ली में एक शादी के दौरान डीजे ने ‘चन्ना मेरेया' बजाया. गाना सुनते ही दूल्हा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में सोचकर इमोशनल हो गया. इस वजह से उसने शादी कैंसिल कर दी और बारात लेकर वापस चला गया. ‘चन्ना मेरेया' सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल' का एक बेहद पसंद किया जाने वाला गाना है जो दिल टूटने वाले हर शख्स के दिल को छू जाता है.

गौरव कुमार गोयल (@sarcasmicguy) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो के साथ एक पोस्ट वायरल हो गई है, हालांकि सटीक समय और स्थान का विवरण अभी भी स्पष्ट नहीं है. पोस्ट ने तुरंत लोगों का ध्यान आकर्षित किया, और बड़ी संख्या में लोगों ने इस पर कमेंट किए.

कई लोगों ने शादी से पहले दूल्हे को उसकी सच्ची फीलिंग्स का एहसास कराने में मदद करने के लिए डीजे को धन्यवाद दिया, एक शख्स ने कमेंट किया कि दो लोगों की ज़िंदगी बर्बाद करने के जोखिम से पहले ही इसे महसूस करना बेहतर था. एक ने मज़ाक में कहा कि दूल्हे ने खुद को रणबीर कपूर समझ लिया था. इस पोस्ट को लाखों लाइक और हज़ारों कमेंट्स मिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नहीं देखी होगी सुहागरात की ऐसी सेज, भाभी ने देवर के लिए किया गजब कारनामा, फूलों से नहीं फल से की सजावट

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: