
शादी के बाद वेडिंग कपल के लिए सुहागरात एक सबसे खास पल होता है और इसे यादगार बनाने के लिए ना सिर्फ शादीशुदा जोड़ा बल्कि घरवाले भी खास इंतजाम करते हैं. शादी की पहली रात या फिर कहे वेडिंग नाइट बेड को दूल्हा और दुल्हन के लिए खास तरह की तैयारियां और सजावट की जाती है. वेडिंग कपल के बेड को एक दुल्हन की तरह सजाया जाता है, ताकि उनको शादी के नएपन का एहसास जिंदगी भर रहे. नाइट बेड को अक्सर महकते फूलों और लाइटिंग से डेकोरेट किया जाता है, लेकिन सुहागरात की इस सेज को देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. दूल्हे की भाभी ने अपने देवर की पहली रात के लिए सुहागरात की सेज को बड़े फ्लर्टी और फ्रूटी थीम में सजाया है.
सुहागरात की सेज या फ्रूट मार्केट (Wedding Bed Or Fruit Market)
परंपराओं के अनुसार, कई जगहों पर जब दुल्हन बिदाई के बाद अपने ससुराल पहुंचती है तो दूल्हे की बहने सुहागरात का बेड सजाती हैं, लेकिन इस केस में दूल्हे की भाभी ने सुहागरात की सेज सजाने के लिए कुछ अलग ही कारनामा किया है. अकसर नाइट बेड को फूलों से सजाया जाता है, लेकिन यहां तो भाभी ने सीजनल फ्रूट्स से सुहागरात की फलती-फूलती सेज तैयार कर दी. इस सेज में कई फल जैसे कि सेब और अंगूर फूलों की माला के साथ लटके नजर आ रहे हैं. सुहागरात की यह सेज किसी फलों के बाग का एहसास कर रही है. वेडिंग नाइट बेड के इस नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट रही है. अब लोग इस खूबसूरती और फनी नजारे पर क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए पढ़ते हैं.
देखें Video:
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Wedding Night Fruit Decorated Bed)
सुहागरात की सेज के इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है, ऐसा लगता है कि दूल्हा-दुल्हन पूरी रात बस सुहागरात की सेज से बस फल ही तोड़ेंगे. एक ने लिखा- जहां से हमारी सोच खत्म होती है, वहां से इनकी शुरू हो रही है. तीसरे यूजर ने लिखा है, जरूर किसी फ्रूट वाले से शादी हुई है लड़की की'. चौथा यूजर लिखता है, यह सही है, जब भी रात को भूख लगेगी तो कहीं जाना नहीं पड़ेगा'. पांचवा यूजर लिखता है, यह सब क्या देखना पड़ा रहा है'. एक और लिखता है, कैसे-कैसे लोग है यहां'. अब लोग इस वीडियो पर ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.
ये भी पढ़ें: इंडियन यूट्यूबर ने बैंकॉक में खाया 3500 रुपये का एक ऑमलेट, Video में बताई इसकी खासियत
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं