विज्ञापन

बच्चे की स्कूल फीस 11.2 लाख रुपये! गूगल कपल की लाइफस्टाइल देख सोशल मीडिया पर हैरानी में पड़े यूजर्स

कुछ लोगों ने इस ट्रेंड पर सवाल भी उठाए. एक यूजर ने लिखा, “अगर मैं सबसे महंगा स्कूल भी अफोर्ड कर पाऊं, तो भी शायद अपने बच्चे को वहां न भेजूं. क्योंकि मैं चाहता हूं कि वो ज़मीन से जुड़ा रहे, और उसमें हमदर्दी बनी रहे.”

बच्चे की स्कूल फीस 11.2 लाख रुपये! गूगल कपल की लाइफस्टाइल देख सोशल मीडिया पर हैरानी में पड़े यूजर्स
गूगल कपल की लाइफस्टाइल देख सोशल मीडिया पर हैरानी में पड़े यूजर्स

जरा कल्पना कीजिए, आप किसी ऑफिस फाइल में झांक रहे हों और अचानक पता चले कि किसी मां-बाप ने अपने बच्चे की स्कूल फीस पर साल भर में 11.2 लाख रुपये खर्च कर दिए हैं और वो भी सिर्फ एक बच्चे की. ये कोई काल्पनिक बात नहीं, बल्कि एक रियल स्टोरी है, जो Reddit पर एक पोस्ट के जरिए सामने आई. पोस्ट करने वाला बंदा खुद एक छोटी वेल्थ मैनेजमेंट फर्म में जूनियर लेवल पर काम करता है.

उसने बताया कि एक क्लाइंट की फाइनेंशियल प्लानिंग फाइल चेक करते वक्त उसे एक गूगल में काम करने वाले कपल की इनकम और खर्चों की डिटेल दिखी. दोनों की सालाना इनकम करीब 60 लाख रुपये है, और उसमें से 11.2 लाख सिर्फ एक बच्चे की स्कूल फीस के नाम पर जा रही थी. हालांकि, एनडीटीवी ने स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं की है.

Latest and Breaking News on NDTV

हैरानी में पड़ा यूजर

अब बेचारा पोस्ट करने वाला बंदा हैरान. उसने लिखा, “मैंने तो सुना था कि 2 से 4 लाख तक की स्कूल फीस होती है, 5–6 लाख भी सुना था. लेकिन 11.2 लाख? ये तो मेरे लिए शॉक था. मैं खुद 20–30 लाख के MBA को लेकर सौ बार सोचता हूं, और ये लोग स्कूल पर ही करोड़ के करीब खर्च कर रहे हैं.”

बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर ये पोस्ट वायरल हो गई. किसी ने इसे ‘प्रिविलेज का पिक्चर परफेक्ट उदाहरण' कहा. एक यूजर ने चुटकी ली, और लिखा- इनके टैक्स से तो किसी नेता का बच्चा लंदन में पढ़ रहा होगा. कुछ लोग बोले कि ऐसे स्कूल असल में अमीरों का सोशल क्लब हैं. मतलब आप पढ़ाई के नाम पर उस माहौल को खरीद रहे हैं जहां सब पैसेवाले होते हैं, ताकि आपका बच्चा भी उन्हीं की सोच अपनाए.

हालांकि कुछ लोगों ने इस ट्रेंड पर सवाल भी उठाए. एक यूजर ने लिखा, “अगर मैं सबसे महंगा स्कूल भी अफोर्ड कर पाऊं, तो भी शायद अपने बच्चे को वहां न भेजूं. क्योंकि मैं चाहता हूं कि वो ज़मीन से जुड़ा रहे, और उसमें हमदर्दी बनी रहे.”

दरअसल, ज्यादातर लोग इतनी ज्यादा फीस देना तो दूर, कल्पना भी नहीं कर पाते हैं. आम लोगों को तो हर साल बच्चों के लिए फीस, यूनिफॉर्म, बस्ता और जूते लेने के संघर्ष से ही फुर्सत नहीं मिलती यही वजह है कि इतनी बड़ी फीस उन्हें परीकथा की तरह ही लगती है और इसीलिए इस बच्चे की स्कूल की फीस ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है.

ये भी पढ़ें: तुम्हरे टाइम पे स्कूल बंद रहा का... बच्चियों से बोला शख्स, तुम लोग पढ़-लिख के डॉक्टर बनना, मिला मज़ेदार जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com