विज्ञापन

शादी-पार्टी में गोलगप्पे खिलाने का ये जुगाड़ देख पब्लिक हैरान, मशीन देख लोगों ने सोचा, मच्छर भगाने वाली दवा डाल रहे

अबतक आपने यही देखा होगा कि शादी हो या कोई पार्टी गोलगप्पे खाने के लिए हमें उसके काउंटर पर जाना पड़ता है. लेकिन, क्या आपने कभी देखा है कि गोलगप्पे वाला खुद आपके पास आकर आपको गोलगप्पे सर्व करे. 

शादी-पार्टी में गोलगप्पे खिलाने का ये जुगाड़ देख पब्लिक हैरान, मशीन देख लोगों ने सोचा, मच्छर भगाने वाली दवा डाल रहे
शादी-पार्टी में गोलगप्पे खिलाने का ये जुगाड़ देख पब्लिक हैरान

शादी हो या पार्टी गोलगप्पे (Golgappa) और चाट के दीवाने हर जगह होते हैं और लोग जब भी किसी शादी या पार्टी में जाते हैं, तो सबसे पहले गोलगप्पे के काउंटर पर ही पहुंचते हैं. ऐसे में अगर सबसे ज्यादा भीड़ आपको कहीं दिखेगी, तो वो है गोलगप्पे का काउंटर. गोलगप्पा और चाट ऐसे स्ट्रीट फूड (Street Food) हैं, जिसके बिना किसी भी पार्टी या फंक्शन का खाना उसके बिना अधूरा सा लगता है. सोशल मीडिया पर अक्सर इससे जुड़े बहुत से वीडियो वायरल भी होते रहते हैं. अबतक आपने यही देखा होगा कि शादी हो या कोई पार्टी गोलगप्पे खाने के लिए हमें उसके काउंटर पर जाना पड़ता है. लेकिन, क्या आपने कभी देखा है कि गोलगप्पे वाला खुद आपके पास आकर आपको गोलगप्पे सर्व करे. 

सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वेटर कुछ ऐसा ही कर रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वेटर ने अपनी पीठ पर एक कांच का सिलिंडर टांगा है. जिसमें गोलगप्पे का पानी भरा है, जो कि साफ दिकाई दे रहा है. इस सिलिंडर से एक पाइप अटैच है, जिसके दूसरे किनारे पर एक नल लगा हुआ है. आप देखेंगे कि वेटर ने एक हाथ में गोलगप्पे का ट्रे पकड़ रखा है और वो सभी गेस्ट के पास इसे लेकर जा रहा है. गेस्ट खुद ही ट्रे से गोलगप्पा उठा रहे हैं और फिर वेटर नल से उसमें पानी भर देता है. ये वीडियो देखकर लोग हैरान हो रहे हैं, क्योंकि गोलगप्पे सर्व करने का ऐसा तरीका शायद ही पहले किसी ने देखा होगा.

देखें Video:

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर jaipal_chat_house_caterers नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 14 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैंने सोचा मच्छर भगाने वाला दवाई वहाँ क्यों डाल रहा है ये. दूसरे ने लिखा- जिंदगी कितनी आसान हो जाएगा इस यंत्र के आ जाने से. तीसरे ने लिखा- भारत देश अब तरक्की पे आ गया. गोलगप्पे खिलाने के इस जुगाड़ को देखकर आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com