
इंसानों की तरह ही जानवर भी काफी समझदार होते हैं, ये बात अक्सर हम लोगों से सुनते हैं. क्योंकि कई बार जानवर ऐसी कुछ चीजें कर जाते हैं, जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते. और कई बार तो जानवर ऐसी मजेदार हरकतें भी कर देते हैं, जिसे देखने के बाद भी हमें अपनी आखों पर यकीन नहीं होता. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बकरा कुछ ऐसा कर रहा है, जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा. दरअसल, ये बकरा जानवरों की तरह चार पैरों पर नहीं बल्कि इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता है. इसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में आप ध्यान से देखिए, ये वीडियो किसी पशुपालन फार्म का लग रहा है. जहां एक बकरा मुर्गियों के बीच मज़े से इंसानों की तरह दो पैरों पर चलता दिख रहा है. बकरे को देखकर एक मुर्गी भी उसकी नकल करने की कोशिश करने लगती है. वीडियो में आप देखेंगे कि बकरा वॉक करते-करते वहीं बने एक घर के अंदर घुस जाता है.
देखें Video:
Goat walks on two legs 😳🐐 pic.twitter.com/ppZfE7Xhk0
— H0W_THlNGS_W0RK (@wowinteresting8) August 8, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @wowinteresting8 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग वीडियो पर अपने ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट् करते हुए लिखा- वाकई ये बकरा तो काफी समझदार है. दूसरे यूजर ने लिखा- इसे तो सर्कस में होना चाहिए.
Watch: केरल के मॉल में फिल्म प्रमोशन के लिए जुटी भीड़, एस्कलेटर पर एक साथ चढ़ गए सैकड़ों लोग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं