
Goat Viral Video: दुनिया में कई बार बहुत ही अजीबो-गरीब चीजें होती रहती हैं, जिस पर यकीन कर पाना कई बार बेहद मुश्किल हो सकता है. अब जब से रील का जमाना आया है, नई-नई तरकीबें और एक्सपेरिमेंट दुनिया के सामने आ रहे है. पहले चीजें इंस्टा रील ना होने की वजह से घर-घर तक नहीं पहुंच पाती थी. अब जब लोग रोजाना नई-नई हरकतें देखते हैं, तो फिर खुद भी ऐसी चीजों को अंजाम देते हैं, जिस पर लोगों का ध्यान जाए. अब इस बकरी को ही देख लीजिए, जो बिजली के तारों पर खड़ी होकर घास खा रही है. यह बात सोचने में बहुत अजीब है, लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पाएंगे. हालांकि, कई लोगों ने इसे नेक्स्ट लेवल एडिटिंग का नाम दिया है.
बकरी का घास खाने का वीडियो वायरल (Goat grazing grass video)
वीडियो में देख सकते हैं कि बिजली के खंभों से बंधी इन तारों पर एक भारी-भरकम बकरी घास चर रही है और नीचे सड़क पर लोग चलते दिखाई दे रहे हैं. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा कि यह कैसे हो सकता है. इस वीडियो पर लोग अपना शॉकिंग रिएक्शन दे रहे हैं और कुछ इसे एडिटिंग बता रहे है. खैर, जो भी हो, लेकिन इस वीडियो को तकरीबन 3 लाख लोगों ने लाइक कर दिया है. चलिए देखते हैं इस शॉकिंग वीडियो पर लोग क्या-क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट (Goat Viral Video)
ज्यादातर यूजर्स ने इस वीडियो को एडिट बताया है. इसे देख चुके एक यूजर ने लिखा है, 'इस वीडियो में जरा भी सच्चाई नहीं है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छा है मैं अंधा हूं, यह सब क्या देखना पड़ रहा है'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'नेक्स्ट लेवल एडिटिंग'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'क्या मिलता है लोगों को इस तरह की हरकत करके'. एक और यूजर ने लिखा है, 'बकरी को भी नहीं पता कि उसके साथ क्या हो गया'. कमेंट बॉक्स में लोगों के लाफिंग और शॉकिंग दोनों तरह के इमोजी देखने को मिल रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं