विज्ञापन

आज बंद होगा ग्लोबल इंटरनेट ? वायरल Video से मचा हड़कंप, जानें क्या है इसका Simpsons कनेक्शन और सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने हंगामा मचा दिया है. इस वायरल वीडियो की आखिर क्या है सच्चाई. आइए जानते हैं.  

आज बंद होगा ग्लोबल इंटरनेट ? वायरल Video से मचा हड़कंप, जानें क्या है इसका Simpsons कनेक्शन और सच्चाई
जानिए इंटरनेट बंद होने की खबर फैलाने वाले वीडियो की सच्चाई

अमेरिकी टीवी शो 'द सिम्पसंस' हाल ही के सालों में सटीक भविष्यवाणियां करने के लिए पॉपुलर है. इस शो में राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल, कोविड महामारी और बहुत कुछ भविष्यवाणी की गई थी. अब एक वायरल वीडियो में दावा किया गया है कि आज (16 जनवरी, 2025) पूरी दुनिया को इंटरनेट ब्लैकआउट का सामना करना पड़ेगा. इस वीडियो से पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में सिम्पसंस का एक एपिसोड दिखाया गया था, जिसमें बताया गया था कि वैश्विक इंटरनेट शटडाउन समुद्र के नीचे के तारों को चबाने वाली शार्क के कारण होगा.

वायरल वीडियो से मचा हड़कंप (Global Internet Outage)

कहा जा रहा है कि इस आउटेज के कारण अमेरिका में व्यवधान उत्पन्न हो गया है, क्योंकि लोग कंप्यूटर और फोन के साथ-साथ क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने में असमर्थ हैं. वायरल वीडियो में आउटेज के बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति उसी के बारे में चिंताओं को संबोधित करते हुए दिखाई देते हैं. बार्ट, जो कि सिम्पसंस परिवार के बच्चों में से एक है, उसको छोड़कर इस रुकावट का प्रभाव शो के सभी पात्रों पर पड़ता है, क्योंकि वह इस बात से खुश है कि उसे अपना होमवर्क नहीं करना पड़ता है.

लोगों को क्या रिएक्शन है?  (Global Internet Outage and Simpsons)
अब इस वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कई लोगों ने वीडियो में किए गए दावों का मजाक उड़ाया है. एक यूजर ने लिखा है, 'तो हम 80 के दशक में वापस जा रहे हैं, कमाल है. दूसरा यूजर लिखता है,  'उम्मीद है कि ऐसा होगा, हमें काम करने से छुट्टी मिल जाएगी'. तीसरा यूजर लिखता है, 'क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट कैसे काम करता है? यह वीडियो पूरी तरह से फेक है'. इस वायरल वीडियो पर 5.6 मिलियन व्यूज और हजारों में कमेंट्स पोस्ट हुए हैं. हालांकि कुछ लोग इस वायरल वीडियो पर भरोस भी कर रहे हैं और वो ऐसा होने के इंतजार में भी बैठे हैं. गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप आगामी 20 जनवरी को दूसरी बार यूएस राष्ट्रपति की शपथ लेंगे. हाल ही में राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें जीत मिली है.

आखिर क्या है वायरल वीडियो का सच ? (Global Internet Outage Truth)

ऐसा माना जा रहा है कि वीडियो में दिखाए सीन को एआई-प्रॉम्प्ट-बेस्ड वीडियो टूल का इस्तेमाल करके बनाई गया है, क्योंकि सिम्पसंस में ऐसा कोई एपिसोड नहीं है. वहीं, इससे पहले शार्क और अन्य समुद्री जीवों के समुद्र के नीचे केबलों को नुकसान पहुंचाने के मामले सामने आते रहे हैं, लेकिन शायद ही कभी इसके कारण वैश्विक क्षति हुई हो. तकनीकी कंपनियों ने क्षति की संभावना को कम करने के लिए समुद्र के नीचे केबलों को केवलर जैसी सामग्री से लपेटने के जबरदस्त उपाय किए हैं, लेकिन यदि किसी बड़ी शार्क ने केबल को चबा भी लिया तो निश्चिंत रहें, क्योंकि इंटरनेट में कोई गड़बड़ी नहीं आएगी.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com