देशभर में श्रद्धालु भोले बाबा की एक झलक पाने के खातिर केदारनाथ (Kedarnath Yatra 2023), बद्रीनाथ और अन्य तीर्थ स्थानों के दर्शन के लिए जाते हैं. सोशल मीडिया पर केदारनाथ धाम से जुड़े वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जो लोगों का दिल जीत लेते हैं. हाल ही में केदारनाथ मंदिर (Kedarnath Video Viral) का एक वीडियो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वीडियो में एक महिला मंदिर परिसर में घुटनों के बल बैठकर अपने बॉयफ्रेंड (Kedarnath Viral Couple) को प्रपोज करती नजर आ रही है.
यहां देखें वीडियो
One of the Reasons why Smartphones should be Banned from All Leading Temples & Shrines
— Ravisutanjani (@Ravisutanjani) July 1, 2023
Just a Basic Phone within 20 KMs from the Main Temple, Eliminates Unnecessary Crowd
PS - I'm writing this from Kedarnath 🛕
pic.twitter.com/FQVxMAUEFm
हाल ही में वायरल विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम एक वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. कोई इस वीडियो की तारीफ कर रहा है, तो कोई इसे विवादित बता रहा है. वीडियो में पीले रंग के कपड़े पहने ये कपल हाथ जोड़े पहले बाबा केदारनाथ को नमन करता नजर आता है और उसके फिर बाद महिला घुटनों के बल बैठकर अपने पार्टनर को प्रपोज करती नजर आती है. वीडियो में आगे महिला अपने बॉयफ्रेंड (girlfriend proposd to boyfriend) को अंगूठी पहनाते हुए अपने प्यार का इजहार करती है. इसके बाद दोनों एक-दूजे को गले लगाते दिखाई पड़ते हैं.
सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो शेयर किया जा रहा है, जिसे लोग खूब देख और शेयर कर रहे हैं. वीडियो देख चुके कुछ यूजर्स जहां कपल (woman proposes man) पर प्यार लुटा रहे हैं, वहीं कुछ लोग अपनी प्रतिक्रियायों के माध्यम से अपना गुस्सा उतार रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले पर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्यों का कहना है कि, धार्मिक स्थल की कुछ एक गरिमा, मान्यताएं और परंपराएं होती हैं. दर्शन करने आये श्रद्धालुओं को उसके अनुरूप ही आचरण करना चाहिए.
ये भी देखें- ''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं