अमेरिका:
एक दंपति ने एक नन्ही लड़की को कई साल तक बैरिकेड युक्त स्नानगृह में बंद रखा। मोंटगोमरी काउंटी के अधिकारियों का कहना है कि 50 वर्षीय ब्रायन जी. हार्ट और 49 वर्षीय रिवाइ हार्ट ने इस बच्ची को इस स्थिति में रखा। रिवाई बच्ची का कानूनी अभिभावक है। डैटन पुलिस ने बताया कि बच्ची तीन साल की उम्र से ही ज्यादातर स्नानगृह में रही। वह चारपाई पर सोती थी। हार्ट दंपति का कहना है कि लड़की व्यवहारगत रोग से पीड़ित है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि बच्ची का विकास सामान्य है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लड़की, स्नानगृह, चारपाई