विज्ञापन
This Article is From May 11, 2023

गांव के घरों से गायब हुई खटिया की अमेरिका में है गजब की डिमांड, 5 महीने की तनख्वाह के बराबर है एक चारपाई की कीमत!

Desi Khaat Shocking Price: अगर आपकी सैलेरी एक महीने की बीस हजार है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलेरी को देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते. हाल ही में एक ई कॉमर्स वेबसाइट पर देसी चारपाई बिक रही हैं, जिसकी कीमत इन दिनों हर किसी के होश उड़ा रही है.

गांव के घरों से गायब हुई खटिया की अमेरिका में है गजब की डिमांड, 5 महीने की तनख्वाह के बराबर है एक चारपाई की कीमत!

Most Expensive Wooden khat Charpai: चारपाई याद है आपको, याद है तो बताइए कि उस चारपाई पर आखिरी बार कब कहां बैठे थे आप? शायद किसी ढाबे पर या किसी रेस्टोरेंट में, जिसकी थीम के साथ चारपाई मैच करती है. अब अगर आप वो चारपाई खरीदें, तो कितनी कीमत अदा करेंगे. शायद हजार-दो हजार. यूं तो जो चारपाई अब देसी घरों से नदारद हो चुकी है, जो अब अमेरिका में भारी भरकम कीमत में बिक रही है. इतनी कीमत जो आप शायद सोच भी नहीं सकते.16nkrelg

पांच महीने की तनख्वाह से ज्यादा महंगी चारपाई

चारपाई, जो देश में सिर्फ गांवों तक सीमित है. अमेरिका में वैसी एक चारपाई की कीमत आपकी पांच महीने की तनख्वाह से ज्यादा हो सकती है. अगर आपकी सैलेरी एक महीने की बीस हजार रुपए है, तो समझिए कि पूरी पांच महीने की सैलेरी देकर भी आप अमेरिका में एक चारपाई नहीं खरीद सकते. ई कॉमर्स वेबसाईट Etsy पर देसी चारपाई बिक रही हैं, जिसकी कीमत एक लाख रुपए या उससे भी ऊपर बताई जा रही है. अगर आप सूत से बुनी चारपाई लेते हैं, तो 1 लाख 12 हजार 75 रुपए अदा करने होंगे. अगर आप कलरफुल बुनाई वाला चारपाई सेट लेते हैं, तो उसकी कीमत एक लाख 44 हजार से भी ज्यादा है.q9548eg

जबरदस्त डिमांड में चारपाई

ये सिर्फ बिक्री के लिए तय की गई रकम नहीं है. इसकी अमेरिका में जबरदस्त डिमांड भी नजर आती है. इसका अंदाजा ई कॉमर्स वेबसाइट को देखकर ही लगाया जा सकता है. आप गौर से देखेंगे तो प्राइज के ऊपर आपको ये भी लिखा दिखेगा कि, सिर्फ चार चारपाई बची हैं और एक बास्केट में है. कंपनी ने इसके आगे लो इन स्टॉक भी लिखा है. प्रोडक्ट के डिस्क्रिप्शन में इसे मॉडर्न हाउस के लिए रॉयल डेकोर भी बताया गया है. वाइब्रेंट कलर वाली चारपाई भी सिर्फ तीन ही बची हैं एक बास्केट में है.

दिशा पटानी, मौनी रॉय, सुज़ैन-अर्सलान को अंशुल गर्ग के बर्थडे पार्टी में किया गया स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Charpai In America, अमेरिका में चारपाई की डिमांड, चारपाई, घटिया, Charpai, Charpai Sold In US For Over Rs 1 Lakh, Charpai Sold, Most Expensive Wooden Khat Charpai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com