विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2020

लड़की ने केचप डालकर खाया तरबूज, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स, बोले- 'पाप है ये...'

एक तस्वीर वायरल हो रही है. जहां लड़की ने केचप डालकर तरबूज को खाया. लोगों ने जमकर आलोचना की. बता दें, गर्मियों में तरबूज को खाया जाता है. लड़की ने केचप डालकर तरबूज की फोटो पोस्ट की तो लोगों ने तस्वीर की खूब आलोचना की. 

लड़की ने केचप डालकर खाया तरबूज, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स, बोले- 'पाप है ये...'
लड़की ने केचप डालकर खाया तरबूज, ट्विटर पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन्स

कुछ दिन पहले एक बिरयानी की तस्वीर शेयर हुई थी, जहां एक यूजर ने नूटेला डालकर बिरयानी खाई थी. लोगों ने इस डिश को सबसे बेकार बताया था. अब एक और तस्वीर वायरल हो रही है. जहां लड़की ने केचप डालकर तरबूज को खाया. लोगों ने जमकर आलोचना की. बता दें, गर्मियों में तरबूज को खाया जाता है. लड़की ने केचप डालकर तरबूज की फोटो पोस्ट की तो लोगों ने तस्वीर की खूब आलोचना की. 

लड़की ने फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्या आप तरबूज को इस तरह खाते हैं या आप नॉर्मल हैं.' लोगों ने इस डिश को सबसे घटिया बताया.

कुछ लोगों ने नॉर्मल लिखा तो कुछ लोगों ने खूब आलोचना की. एक यूजर ने लिखा, 'ये तरबूज का उत्पीड़न है, मैं इसे रिपोर्ट करूंगा.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'फलों के प्रति अपराध है ये'. कई लोगों ने मजेदार मीम्स भी शेयर किए. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: