
Momos Viral Video: जहां पहले लोगों को चाउमीन, समोसे का क्रेज होता था, वहीं अब लोगों को मोमोज काफी पसंद आ रहे हैं. अगर आपको भी मोमोज खाना काफी पसंद है, तो यकीनन मोमोज से जुड़ी वीडियो भी आप खूब देखते होंगें, लेकिन आज हम आपको मोमोज से जुड़ी एक ऐसी वीडियो के बारे में बताने जा रहे रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपका मोमोज खाने का मन बिल्कुल भी नहीं करेगा. सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस वीडियो में मोमोज बनते नजर आ रहे हैं, लेकिन जिस अंदाज में मोमोज बनाए जा रहे हैं, उसे देखकर तो आप अपना मुंह ही बना लेंगे.
दरअसल, वायरल वीडियो में एक लड़की मोमोज बनाती हुई दिख रही है, जिसने अब तक कई मोमोज बना लिए हैं और मोमोज की शेप भी काफी अच्छी दिखाई दे रही है, लेकिन लड़की जिस अंदाज से मोमोज बना रही है, सोशल मीडिया यूजर को वह तरीका पसंद नहीं आ रहा है.
मोमोज बनाने का अनोखा तरीका
वीडियो में साफ दिख रहा है, कि लड़की मोमोज की फिलिंग और मोमोज की शेप तो हाथ से बना रही है, लेकिन मोमोज के लिए मैदे की लोई को पुड़ी नुमा आकार देने के लिए अपने पैर के पंजे का इस्तेमाल कर रही है, जिससे साफ पता चल रहा है कि जो मोमोज देखने में बेहद सुंदर लग रहे हैं, उन्हें बहुत ही बेकार और अनहाइजीनिक तरीके से बनाया गया है. यकीनन वीडियो देखकर आपका भी मोमोज खाने का मन नहीं करेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह वीडियो भारत का नहीं है. इस वीडियो पर अब तक खूब लाइक्स मिल चुके हैंय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो के लिए लोगों ने रिएक्शन भी दिए हैं.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट
सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि, अगर मोमोज की फिलिंग और शेप हाथों से बन रहे हैं, तो पुड़ी नुमा आकार देने के लिए हाथ का इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया? एक अन्य यूजर ने लिखा कि लोग वीडियो बनाने के लिए कुछ भी करते हैं, भला पैर से बने मोमोज कौन खाएगा. हालांकि, कई लोगों ने इस वीडियो को डिस्गस्टिंग (Disgusting) भी बताया.
बता दें कि, वैसे तो मोमोज तिब्बत की देन है, लेकिन कई सालों से इसका स्वाद भारत के लोगों की जुबान पर बैठ गया है. ऐसे में आसानी से मोमोज भारत में मिल जाते हैं, ऐसे में मोमोज खाने से पहले इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि मोमोज सफाई से बनाए गए हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं