विज्ञापन
This Article is From May 02, 2025

लड़की ने 'उई अम्मा' पर अपने एनर्जेटिक डांस से मचाया तहलका, जोश में चिल्लाने लगी पूरी क्लास, यूजर्स बोले- कैमरामैन का कमाल

यह वीडियो कॉलेज के फेयरवेल फंक्शन का है, जिसमें एक लड़की एनर्जेटिक और मनमोहक डांस परफ़ॉर्मेंस दे रही है. उसके डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

लड़की ने 'उई अम्मा' पर अपने एनर्जेटिक डांस से मचाया तहलका, जोश में चिल्लाने लगी पूरी क्लास, यूजर्स बोले- कैमरामैन का कमाल
लड़की ने 'उई अम्मा' पर अपने एनर्जेटिक डांस से मचाया तहलका

आज के डिजिटल युग में, सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हर तरह के डांस वीडियो की भरमार है - चाहे वह कोई घर का फंक्शन हो या फिर कॉलेज का कार्यक्रम हो या फिर खुशी का कोई मौका हो. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है और वायरल हो रहा है. यह वीडियो कॉलेज के फेयरवेल फंक्शन का है, जिसमें एक लड़की एनर्जेटिक और मनमोहक डांस परफ़ॉर्मेंस दे रही है. उसके डांस मूव्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. दर्शकों ने न केवल उसके टैलेंट की बल्कि वीडियो को रिकॉर्ड करने वाले की भी तारीफ की है.

खास तौर पर, कैमरा वर्क की तारीफ की जानी चाहिए. यूजर्स ने वीडियो देखने के बाद कमेंट में कहा कि डांस तो शानदार है ही लेकिन उसे और ज्यादा कमाल का बनाने में कैमरामैन का हाथ है, क्योंकि जिस तरह से वीडियो रिकॉर्ड करने वाले ने डांस वीडियो को रिकॉर्ड किया है, उसकी वजह से डांस और भी ज्यादा खूबसूरत हो गया है. 

देखें Video:

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर यूज़र कविता (@kavitha_ideal) ने शेयर किया है और इसे 4 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. क्लिप में कविता हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म आज़ाद के गाने उई अम्मा पर डांस करती नज़र आ रही हैं. मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने इस गाने पर डांस किया है, जो काफी दिनों से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.

कविता, जिनके इंस्टाग्राम चैनल पर 100,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं, नियमित रूप से अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस खास वीडियो की तारीफ़ कैमरा पर्सन की वजह से ज्यादा की जा रही है, जिसकी गतिशील हरकतें कविता के डांस से मेल खा रही हैं, जिससे परफ़ॉर्मेंस और भी ज़्यादा एनर्जेटिक हो जाती है. दर्शकों ने "कैमरामैन कमाल है" और "क्रेडिट कैमरामैन को जाता है" जैसी कमेंट्स किए हैं, जबकि कुछ ने तो यहां तक कमेंट किया है कि कविता के हाव-भाव राशा से भी बेहतर हैं.

ये भी पढ़ें: दाढ़ी न कटवाने पर पति को छोड़ देवर के साथ भागी महिला, लिया तलाक, सफाई में दी ये दलील

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com