विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2024

दुल्हन बनकर लंदन मेट्रो में घूम रही थी इंडियन लड़की, देख हैरान हुए लोग, किसी ने की तारीफ तो किसी को आया गुस्सा

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लाल शादी का 'लहंगा' पहनकर लंदन (London) की सड़कों पर घूम रही है.

दुल्हन बनकर लंदन मेट्रो में घूम रही थी इंडियन लड़की, देख हैरान हुए लोग, किसी ने की तारीफ तो किसी को आया गुस्सा
दुल्हन बनकर लंदन मेट्रो में घूम रही थी इंडियन लड़की

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला लाल शादी का 'लहंगा' पहनकर लंदन (London) की सड़कों पर घूम रही है. रील को श्रद्धा (shr9ddha) द्वारा शेयर किया गया था, जो एक स्पेनिश-भारतीय मॉडल है और इंस्टाग्राम पर उसके 1,68,000 फॉलोअर्स हैं. अपने बायो में वह खुद को एक डिजिटल मार्केटर और वायरल मीडिया एक्सपर्ट भी बताती हैं.

वीडियो में वह भारी आभूषणों के साथ लाल कढ़ाई वाले 'लहंगे' में दुल्हन की तरह तैयार होकर सबसे पहले लंदन ट्यूब पर सवारी करती है. जैसे ही वह ट्रेन में प्रवेश करती है, सभी की निगाहें उस पर टिक जाती हैं, क्योंकि वे उसके कपड़े की पसंद से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. फिर वह अपने गंतव्य तक पहुंचती है, सड़कों पर टहलती है और लोग उसे हैरान नज़रों से देखते रहते हैं. कुछ को उनकी तस्वीरें खींचते हुए भी देखा गया, जबकि बाकी उन्हें हैरानी से देखते रहे.

वीडियो को कैप्शन दिया गया था, ''स्क्रीन के माध्यम से आप सभी को चिंता दे रही हूं.'' वीडियो में डाले गए टेक्स्ट में लिखा है, ''लंदन में देसी टॉप और स्कर्ट पर प्रतिक्रियाएं.'' 1 फरवरी को शेयर किए जाने के बाद से, रील को 2,746,899 लाइक और 43 मिलियन से अधिक बार देखा गया है.

देखें Video:

वीडियो को इंटरनेट यूजर्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं, जिनमें से कुछ ने उनके आत्मविश्वास की सराहना की, जबकि कुछ ने ''ध्यान आकर्षित करने वाले व्यवहार'' के लिए उनकी आलोचना की. कुछ ने अपनी पहचान को अपनाने के लिए उनकी सराहना की. एक यूजर ने कहा, ''भारत में लोग सोचेंगे कि आप भागी हुई दुल्हन हैं.'' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, ''बहुत खूबसूरत!'' जहां आपको पसंद हो वहां पहनने के लिए हां!'' तीसरे ने कहा, ''उसका आत्मविश्वास स्तर.'' चौथे ने कहा, ''भारतीय संस्कृति पर गर्व है.'' पांचवें ने कहा, ''सुरुचिपूर्ण और सुंदर.''

छठे ने कहा, ''शर्मनाक. कौन शादी का लहंगा पहनता है और इस तरह सड़कों या मेट्रो स्टेशनों पर जाता है? भारत में तो लोग ऐसा भी नहीं करते. कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स पाने के लिए "सांस्कृतिक प्रशंसा" के नाम पर ध्यान आकर्षित करने वाला व्यवहार.''
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
क्या आप जानते हैं पंचामृत बनाने की सही विधि? विदेशी शेफ ने सिखाया शुद्ध देसी तरीका, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
दुल्हन बनकर लंदन मेट्रो में घूम रही थी इंडियन लड़की, देख हैरान हुए लोग, किसी ने की तारीफ तो किसी को आया गुस्सा
आईफोन के हैं शौकीन, तो जाने किस देश में कितने दिन करना पड़ेगा काम? तब जाकर खरीद पाएंगे iPhone 16
Next Article
आईफोन के हैं शौकीन, तो जाने किस देश में कितने दिन करना पड़ेगा काम? तब जाकर खरीद पाएंगे iPhone 16
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com