उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तेंदुए के हमलों से नाराज़ स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. बताया जा रहा है कि एक बच्चे की मौत को लेकर नाराज़ लोगों ने मौके पर मौजूद पुलिस पर जमकर पथराव किया. इस दौरान कई गाड़ियों को नुक़सान हुआ. ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की लापरवाही के चलते घटनाएं हो रही हैं. इससे नाराज़ ग्रामीण विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, इस दौरान उनका पुलिस से टकराव हो गया.
घटना शारदा नगर वन रेंज की है. यहां इंदिरा मनोरंजन पार्क के पास ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे थे. तेंदुए के हमले की वजह से ये पार्क महीनों से बंद पड़ा है. पुलिस से टकराव में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आयी हैं. ये इलाक़ा लखीमपुर शहर से लगभग 20 किलोमीटर दूर है. इस पार्क में तेंदुआ देखे जाने के बाद से इसे आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था. हाल के तेंदुए के हमलों की कुछ घटनाओं से नाराज़ ग्रामीण विरोध दर्ज करा रहे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं