विज्ञापन

वन की स्पेलिंग याद कराने के लिए मम्मी को बेलने पड़े पापड़, रो रो कर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूट जाएगी हंसी

कोई अगर बच्चों को पढ़ाना आसान काम समझता है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस छोटे बच्चे का यह वीडियो देख सकता है, जिस में वन की स्पेलिंग बुलवाने में ही एक मां के पसीने छूट गए.

वन की स्पेलिंग याद कराने के लिए मम्मी को बेलने पड़े पापड़, रो रो कर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूट जाएगी हंसी
बच्चे ने वन की स्पेलिंग याद करने में मम्मी को याद दिला दी नानी

Mother Son Viral Video: छोटे बच्चों को कोई लेसन याद कराना आसान काम नहीं होता. कभी वो शैतानी करते हैं, तो कभी खेलने में उलझे रहते हैं और अगर पढ़ भी लेते हैं तो ऐसा लगता है कि मेमोरी के तार किसी एक जवाब पर लूप में उलझ कर रह गया है. जब दिमाग के तारों का ये लोचा होता है तो छोटे बच्चे किसी भी लेसन को याद करने में नानी याद दिला ही देते हैं. वैसे तो मम्मियों को इस बात का अच्छा खासा एक्सपीरियंस होगा, लेकिन कोई अगर बच्चों को पढ़ाना आसान काम समझता है तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक छोटे बच्चे का ये वीडियो देख सकता है, जिस में वन की स्पेलिंग बुलवाने में ही एक मां के पसीने छूट गए.

टू पर अटकी गाड़ी

इंस्टाग्राम पर आरती रोहित यादव नाम के हैंडल ने इस क्यूट किड का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक बच्चा दिखाई दे रहा है और एक महिला की आवाज सुनाई दे रही है. जो संभवतः उसकी मम्मी की आवाज हो सकती है. मम्मी की आवाज सुनकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि मम्मी उसे बार-बार वन यानी कि मैथ्स की डिजिट एक की इंग्लिश स्पेलिंग याद करवाने और बुलवाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन बच्चा है कि हर बार टू ही जवाब देता है. मम्मी बार बार कह रही हैं कि वन की स्पेलिंग बोलो और उनके वन बोलते ही बच्चा कहता है टू.

यहां देखें वीडियो

स्पेलिंग बोलने पर मिला ये जवाब

इसके बाद मम्मी कहती हैं कि, टू पर भी बात करेंगे, लेकिन वन बोलो, जिस पर बच्चा रो देता है. इसके बाद मम्मी खुद वन की स्पेलिंग बोलती हैं और बच्चे को उसे दहराने के लिए कहती हैं. मजेदार बता ये है कि मम्मी जैसे ही बोलती हैं ओ एन ई वन तो उसके जवाब में बच्चा कहता है टू. इस मजेदार वीडियो को देखकर कुछ मम्मियों ने अपने व्यूज शेयर करते हुए लिखा है कि, यही उनकी भी कहानी है.

ये भी देखें:- बाघ की सवारी करता कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गाड़ी पर नहीं हेलमेट पर लगाए इंडिकेटर, चमचमाती स्क्रीन देख चौंके लोग, दोनों बाहें फैलाकर शख्स ने दिखाया टशन
वन की स्पेलिंग याद कराने के लिए मम्मी को बेलने पड़े पापड़, रो रो कर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर छूट जाएगी हंसी
गणित को गाकर पढ़ाता हैं ये टीचर, वीडियो देख लोगों ने ठोका सलाम, बोले- अब बदल जाएंगे सरकारी स्कूल के हालात
Next Article
गणित को गाकर पढ़ाता हैं ये टीचर, वीडियो देख लोगों ने ठोका सलाम, बोले- अब बदल जाएंगे सरकारी स्कूल के हालात
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com