
सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो शेयर किए जाते रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद कई बार हंसी रोके नहीं रुकती. वहीं ज्यादातर लोग इन वीडियो के कंटेंट को दूसरों को हंसाने के लिए बड़े शौक से इस्तेमाल करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली कुछ वीडियो ऐसी भी होती हैं, जिन्हें देखने के बाद उन्हें फॉलो न करने की भी सलाह दी जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जरा सी चूक लड़की की जान भी ले सकती थी.
रील के चक्कर में खतरों से खेलती लड़की
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक लड़की रेल की पटरियों के बीच के स्थान पर खड़ी है और तभी वहां से ट्रेन तेजी से गुजर जाती है. जब आप वीडियो ध्यान से देखेंगे तो मालूम चलेगा कि लड़की शायद किसी रील-वीडियो बनाने के चक्कर पर वहां खड़ी होगी, तभी ट्रेन अचानक से आ जाती है और लड़की बाल भी उड़ने लगते हैं, यहां तक की तेज हवा के चक्कर में उसका बैलेंस तक बिगड़ जाता है, लेकिन वो तो गनीमत रही कि लड़की वक्त रहते खुद को संभाल लेती है.
VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें
वीडियो में देखा जा सकता है, कि पहले लड़की पटरियों के बीच की जगह पर खड़ी है और रील बनाने के चक्कर में आगे की तरफ देख रही होती है, तभी वह पीछे मुड़कर देखती है तो ट्रेन अचानक से अपनी हाई स्पीड में आ जाती है और लड़की के बाल, कपड़े सब उड़ने लगते हैं. यकीनन जब आप यह वीडियो देखेंगे तो महसूस कर पाएंगे कि लड़की कितनी खतरनाक जगह पर खड़ी है और जरा सी चूक से उसकी जान भी जा सकती थी. यही नहीं उस शख्स की भी जान जा सकती थी, जो वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था.
लोगों का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को अब तक खूब देखा जा रहा हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरानी भी जता रहे हैं और लड़की की हरकतों को देखकर गुस्सा भी जता रहे हैं. जिन-जिन लोगों ने अब तक इस वीडियो को देखा है, वो इनकी काफी आलोचना कर रहे हैं और इसे खतरनाक बता रहे हैं. यूजर्स ने कहा, 'ऐसा करना मौत को बुलावा देने जैसा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'वीडियो के चक्कर में लोग अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं', वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ट्रेन के आगे और ट्रेन की पटरी पर ऐसे वीडियो बनाना काफी शर्मनाक है.'
नोट- सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऐसे वीडियो को फॉलो करने की भूल न करें. ऐसे स्टंट जानलेवा हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं