
Baal bechkar ladki ne kamaye paise: आपने कबाड़ी वाले को कबाड़ खरीदते देखा होगा, रद्दी वाले को पेपर लेते देखा होगा...लेकिन क्या कभी किसी को झड़ते बालों को इकट्ठा करके पैसे कमाते देखा है? अगर नहीं, तो इस वीडियो को जरूर देखिए. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस अनोखे वीडियो (Baal ke badle paise) ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि असली जुगाड़ किसे कहते हैं.
जब गिरते बाल बन गए कमाई का ज़रिया (girl sells fallen hair for cash)
वीडियो में एक लड़की दिखती है, जो बताती है कि वो साल 2023 से लगातार हर बार कंघी करने के बाद टूटे हुए बालों को एक प्लास्टिक के डिब्बे में जमा कर रही थी. दो साल बाद, 2025 में जब डिब्बा बालों से भर गया, तो उसने तय किया कि अब इसे बेचना चाहिए. 29 सेकंड की इस क्लिप में दिखाया गया है कि एक साइकिल सवार व्यक्ति आता है, बालों का वजन करता है और बताता है कि बाल 0.077 किलोग्राम हैं. वह बालों की कीमत 2,500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से देता है और लड़की को 190 रुपये मिलते हैं.
यहां देखें वीडियो
झड़ते बाल बेचकर लड़की ने कमाए पैसे (hair ka business)
अब ये भले ही बड़ी रकम ना लगे, लेकिन जुगाड़ और धैर्य की इस मिसाल ने सोशल मीडिया पर सभी का दिल जीत लिया है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @being_earthfriendly ने शेयर किया है और अब तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. कुछ लोगों के लिए यह आइडिया नया था, कुछ ने इसे बेहद मजेदार कहा. कमेंट सेक्शन में भी रचनात्मकता की बौछार हो रही है. एक यूज़र ने लिखा, मैं तो इतने बाल तीन दिन में इकट्ठा कर लूं. तो दूसरे ने मजाक में कहा, मेरी मम्मी होतीं तो इतने बालों में दो गिलास और एक स्टील की कढ़ाई ले आतीं.
बाल के बदले पैसे (hair recycling idea)
कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इस पर ज्यादा पैसे मिलना चाहिए, तो कुछ ने इसे eco-friendly earning का नाम दिया. यह वीडियो सिर्फ एक फनी मोमेंट नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि सोच अलग हो तो आम चीज़ों से भी कुछ खास किया जा सकता है और हां, अगली बार बाल झड़ें तो उन्हें सीधा डस्टबिन में ना फेंकें...शायद आपके पास भी एक नया बिज़नेस आइडिया आ जाए.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं