विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2017

महिला को कार में दिखी ऐसी चीज की उड़ गए होश, वीडियो हो रहा है वायरल

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली बियांका मेर्रिक कार चला रही थीं. जैसे ही उनकी नजर ऊपर पड़ी तो एक विशाल मकड़ी बैठी थी. जिसे देख लड़की घबरा गईं.

महिला को कार में दिखी ऐसी चीज की उड़ गए होश, वीडियो हो रहा है वायरल
एक महिला गाड़ी चला रही थी और जैसे ही वो अचानक ऊपर देखती है तो विशाल शिकारी मकड़ी दिखाई देती है.
  • गाड़ी चलाते वक्त कार में महिला को दिखी विशाल शिकारी मकड़ी.
  • बियांका मेर्रिक को कार में दिखी मकड़ी तो लिया कार बेचने का फैसला.
  • सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: कार में अचानक कोई धमक जाए तो ड्राइवर डर जाता है. कई बार फिल्मों में देखा है कि एक्टर ड्राइव कर रहा होता है और पीछे शेर घूम रहा होता है. जिसे देख एक्टर घबरा जाता है. ठीक ऐसा ही सीन देखने को मिला ऑस्ट्रेलिया में, जब एक महिला गाड़ी चला रही थी और जैसे ही वो अचानक ऊपर देखती है तो विशाल शिकारी मकड़ी दिखाई देती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं हुआ क्या था...

पढ़ें- पुलिस की गिरफ्त में आया ‘स्पाइडर मैन’ चोर, पलक झपकते ही ले उड़ता था सामान

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स की रहने वाली बियांका मेर्रिक कार चला रही थीं. जैसे ही उनकी नजर ऊपर पड़ी तो एक विशाल मकड़ी बैठी थी. जिसे देख लड़की घबरा गईं. उन्होंने कार चलाते-चलाते विडियो बनाया. हम आपको चेतावनी देते हैं, कि अगर आपको भी मकड़ी से डर लगता है तो वीडियो न देखें...

पढ़ें- यहां बराक ओबामा और लियोनार्डो डिकैप्रियो के नाम से जानी जाएंगी मकड़ियां...

याहू न्यूज के मुताबिक, 24 साल की बियांका ने इतनी घबरा गई थीं कि समझ नहीं आ रहा था कि क्या किया जाए. उन्होंने 20 मिनट तक ऐसे ही गाड़ी चलाई. अब उन्होंने कार बेचने का फैसला ले लिया है. क्योंकि ऐसा दूसरी बार हुआ था जब उनकी कार में मकड़ी आ गई थी. उन्होंने बताया- ''जब मैंने सुबह कार में देखा तो मकड़ी नहीं दिखी, लगा कि मकड़ी चली गई है और अब नहीं आएगी. लेकिन जैसे ही रात को मैं कार को पार्क करने लगी तो पैसेंजर सीट के पास दिखी.''

पढ़ें- महिला के कान से जो निकला वह हैरान करने वाला था, देखें-Video

ये मकड़ी करीब 10 सेंटिमीटर की थी. इस फुटेज को सोशल मीडिया पर बहुत देखा जा रहा है.

देखें वीडियो- 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com