
सोशल मीडिया पर सांपों के खतरनाक वीडियो की भरमार है. आए दिन सांपों के रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें ज्यादातर वीडियो किंग कोबरा (King Cobra) और अजगर के होते हैं. हाल ही में एक विशाल अजगर (Giant Python) का सड़क पार करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. वहीं, अब सोशल मीडिया पर विशालकाय अजगर का नया वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कई फीट लंबा विशाल अजगर ज़मीन पर धीरे-धीरे रेंगते हुए पास खड़ी एक गाड़ी पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भारी भरम अजगर ज़मीन पर धीरे-धीरे रेंगते हुए जा रहा है और पास खड़ी एक गाड़ी पर चढ़ रहा है. आप देख सकते हैं कि वीडियो में दिख रहा अजगर काफी लंबा चौड़ा है और वज़न ज्यादा होने की वजह से वो काफी धीमी गति से आगे बढ़ रहा है. वीडियो देखने में काफी खतरनाक है.
देखें Video:
वीडियो को इंस्टाग्राम पर world_of_snakes_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग वीडियो देखकर काफी हैरान है. कुछ लोगों को तो अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं हो रहा है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये कहां से आया. दूसरे ने लिखा- लगता है ये गाड़ी की सवारी करना चाहता है.
करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं