सोशल मीडिया पर यूं तो हर कभी पशु-पक्षियों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते ही रहते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं, तो कभी-कभी हैरान कर देते है. वहीं कुछ ऐसे भी वीडियोज देखने को मिलते हैं, जो हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर देते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाएंगे. अगर बर्ड्स में ह्यूमन फ्रेंडली किसी पक्षी की बात करें तो शायद आपके जहन में जरूर सबसे पहले तोता ही आएगा. तोता एक ऐसा पक्षी है, जो थोड़ा बहुत इंसानों की तरह बोल सकता है. काफी साफ तो नहीं, लेकिन कुछ हद तक वो शब्द सीखकर इंसान की कॉपी जरूर कर लेता है. एक ऐसा ही तोता इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रहा है. दरअसल, वीडियो में तोता कुछ बोलते हुए नहीं, बल्कि हाथ में चाकू पकड़े गुस्से में नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भी दंग हैं. दरअसल, वीडियो की शुरुआत में एक हरे रंग का पालतू तोता नजर आ रहा है, जो विंडो के ऊपर चढ़कर बैठा है. वीडियो में तोते के हाव-भाव को देखकर लग रहा है मानो उसके सिर पर खून सवार हो. वीडियो में तोता एक हाथ में बड़ा सा चाकू पकड़े नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तोते का दिमाग किसी बात से खराब है और वो इस तरह अपना गुस्सा जाहिर कर रहा है.
Video: एप्रिन पहन खुद के लिए डॉगी ने बेक की कुकीज, शेफ लुक में देख फिदा हुए लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'discover.animal' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स से इसका कैप्शन देने के लिए कहा जा रहा है. यह वीडियो 2 लाख 22 हजार 41 लोगों द्वारा लाइक किया जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
देखें वीडियो- करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश इस अंदाज में आए नजर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं