सांप (Snake) और मेंढक (Frog) का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचाए हुए है. अक्सर आपने सांप (Snake) को मेंढक (Frog) का शिकार करते हुए देखा होगा. लेकिन इस वायरल वीडियो (Viral Video) में ठीक इसका उल्टा दिख रहा है. इस वीडियो में मेंढक, सांप की सवारी करता दिख रहा है. जी हां यह बात सुनकर थोड़ी हैरानी जरूर हो सकती है लेकिन इस वीडियो में आप देखेंगे कि कितने आराम से एक काला सा मेंढक सांप के ऊपर पर बैठा है. लेकिन जैसे ही सांप अपने बिल में जाने लगता है मेंढक उतर जाता है.
इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांता नंदा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'ड्रामा ऑफ नेचर...देखिए मेंढक कर रहा है सांप की सवारी.'
देखें Video:
Drama of Nature..
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 4, 2020
Prey rides the predator????
We are many a times only awe struck audience of god's creations???? pic.twitter.com/0DVGFleAVV
इस वीडियो को अब तक 12 हजार से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. साथ ही 100 से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह का कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'वाह क्या बात है मेंढक 'फ्री' राइड के मजे ले रहा है.'
Free ride????
— Suniti (@Sunitisingh18) June 4, 2020
इस वीडियो में एक चीज देखना सबसे शानदार यह है कि, मेंढक इतने आराम से सांप के ऊपर बैठा है लेकिन सांप ने एक बार फिर भी खाने की कोशिश नहीं की है. और यही वह चीज है जो लोगों को ध्यान अपनी खींच रही है.
Roler coaster ride!!????????
— Jignesh Agrawal (@Jignesh08907781) June 4, 2020
A new wonder of the world.
— NUPUR SINHA (@nina81966) June 4, 2020
Reminds me of a regular motorist taking a #bmtc ride one day ????
— Ganesh R (@greatganesh) June 4, 2020
Sand Boa?
— Vaishakh Bagee ವೈಶಾಖ್ ಬಾಗೀ (@6079_Bagee_V) June 4, 2020
Train your dragon :)
— Divya K Rathore (@divyarathore) June 4, 2020
Retweeting this!
Amazing Sir.????????
— Kolappan.Madevan pillai (@PillaiKolappan) June 4, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं