Former HDFC Chairman Deepak Parekh Offer Letter Viral: एचडीएफसीऔर एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) मर्जर के बाद अब देश की पहली होम फाइनेंस कंपनी का अस्तित्व समाप्त हो गया. ये विलय 1 जुलाई को लागू हुआ, लेकिन उससे ठीक एक दिन पहले, एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख (Deepak Parekh Offer Letter) ने इस्तीफा दे दिया. इसे लेकर कर्मचारियों को लिखा उनका आखिरी लेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. वहीं अब दीपक पारेख का वो ऑफर लेटर ऑनलाइन सामने आया है, जो उन्हें एचडीएफसी (Former HDFC Chairman Deepak Parekh) में ज्वाइन करते वक्त दिया गया था और अब ये लेटर भी सोशल मीडिया पर छा हुआ है.
यहां देखें पोस्ट
Deepak Parekh hangs up his boots after a 45-year career at #HDFC
— Shilpa S. Ranipeta (@Shilparanipeta) June 30, 2023
???? His appointment letter dated July 19, 1978. He joined as Deputy General Manager of HDFC for a basic salary of Rs 3,500
Truly the end of an era!#HDFCMerger pic.twitter.com/9Z7qedifTK
ट्विटर पर इसे शेयर करते हुए कैप्शन में ये दावा किया गया है कि, ये वो ऑफर लेटर है जो दीपक पारेख को एचडीएफसी बैंक में ज्वाइन करते वक्त मिला था. 19 जुलाई 1978 के लेटर से पता चलता है कि, दीपक पारेख ने डिप्टी जनरल मैनेजर के पोस्ट पर ज्वाइन किया था. इस ऑफर लेटर में नजर आ रहा है कि, ज्वाइनिंग के वक्त दीपक पारेख की सैलरी (Deepak Parekh Basic Salary) क्या थी. पारेख का मूल वेतन ₹3,500 और महंगाई भत्ता ₹500 था. 15 प्रतिशत एचआरए और 10 प्रतिशत सीसीए था. साथ ही वे पारेख पीएफ, ग्रेच्युटी, मेडिकल बेनिफिट और लीव ट्रैवल फैसिलिटीज के भी हकदार थे.
सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से इस पोस्ट को 5 हजार से अधिक लोगों ने देखा है, जिस पर लोग अब कमेंट्स के जरिये अपनी बात कह रहे हैं. इसके पहले शेयरधारकों के नाम अपने पत्र में दीपक पारेख ने लिखा कि, अब उनके लिए संन्यास लेने का समय है. उन्होंने लिखा 'यह मेरे लिए भविष्य की उम्मीदों और आशाओं के साथ संन्यास लेने का समय है.'
ये भी देखें- अवॉर्ड शो में पहुंचे दिशा, भूमि, शोभिता और अन्य सेलेब्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं