सोशल मीडिया (Social Media) पर क्रिकेट के वीडियो काफी पसंद किए जाते हैं. इस बार एक बच्चे के बल्लेबाजी (Kid Playing Cricket Without Shoes) करते हुए एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी. वीडियो में बच्चा शानदार शॉट लगाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने शानदार कमेंट्री करते हुए शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो के जरिए शानदार मैसेज भी दिया.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा नंगे पैर बल्लेबाजी करता है. वो आगे बढ़ता है और शानदार शॉट खेलता है. आकाश चोपड़ा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'जूते नहीं हैं, कोई बात नहीं.' वीडियो में यह संदेश दिया गया है कि, 'अगर आपको उड़ना है तो पैरों में जूतों की जरूरत नहीं बल्कि इरादों में पंखों की जरूरत है.'
देखें Video:
No shoes. No problem. #AakashVani pic.twitter.com/n9MPuFa8KO
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 3, 2020
इस वीडियो को 3 अक्टूबर को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 4 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 30 हजार से ज्यादा लाइक्स और 3 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को बच्चे का वीडियो काफी पसंद आ रहा है. कुछ लोग इस बच्चे को छोटा सचिन तेंदुलकर बुला रहे हैं. लोगों ने कमेंट सेक्शन में ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
शानदार शॉट
— Parvati Jangid Suthar - पार्वती जांगिड़ सुथार (@TheParvati) October 3, 2020
छोटा तेन्दुलकर...
— Talha Jameel Khan Azmi (@TalhaAzmiKhan1) October 3, 2020
@sachin_rt कि याद दिला दी थोडी देर के लिए.
— Corona v/s Communal virus (@nilcorreia6) October 3, 2020
Aila, Sachin!
— swapnil (@SwapnilPatankar) October 3, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं