इंटरनेट(Internet) की दुनिया में रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. मगर कुछ वीडियोज ऐसे होते हैं, जिनकी तरफ हर किसी का ध्यान चला ही जाता है. इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में एक विदेशी लड़की बेहद खूबसूरत अंदाज में हनुमान चालीसा पढ़ती नजर आ रही है. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग विदेशी लड़की की काबिलियत के मुरीद हो गए.
सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट किए गए वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक विदेशी लड़की (Foreigner girl) बड़े ही जुदा अंदाज में हनुमान चालीसा पढ़ रही है. लड़की बेहद सुरीले तरीके से हनुमान चालीसा पढ़ रही होती है. सोशल मीडिया यूजर्स विदेशी लड़की की आवाज को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हनुमान चालीसा पढ़ रही लड़की की तारीफ किए बिना नही रह पाए.
यहां देखिए वीडियो-
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि मैंने हनुमान चालीसा का ऐसा पाठ पहले कभी नहीं देखा. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि लड़की ने जिस अंदाज में हनुमान चालीसा का पाठ किया है वो वाकई कमाल है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने लड़की की जादुई आवाज की भी जमकर प्रशंसा की. यही वजह है कि कई लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी किया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए पेज के एडमिन ने कैप्शन में लिखा है, ‘हनुमान चालीसा'. इसके साथ ही लोगों ने इस पर अपने रिएक्शंस भी दिए हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई लोग हनुमान चालीसा को अलग अंदाज में गाकर सुर्खियां बटोर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं