
ताजमहल के पास कूड़े और सीवेज को लेकर पोलिश पर्यटकों की प्रतिक्रिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आगरा में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में, जैसा कि पर्यटकों ने दावा किया है, ताजमहल के पास कूड़े और सीवेज के ढेर दिखाई दे रहे हैं. क्लिप में पर्यटक दुर्गंध से परेशान दिखाई दे रहे हैं, और एक पर्यटक ने व्यंग्यात्मक लहजे में इस दृश्य को "असली भारत" बताया है.
इंस्टाग्राम पर @podroznikdowynajecia नाम के एक यूज़र द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में स्मारक के ठीक पीछे, यमुना नदी के किनारे स्थित संरचनाओं में बहता हुआ कचरा और जमा हुआ सीवेज दिखाई दे रहा है. क्लिप में, समूह की एक महिला अपनी नाक ढकती हुई दिखाई दे रही थी, जबकि दूसरी महिला ने कमेंट किया, "ताजमहल कहां है? यहां से बहुत बदबू आ रही है. चेन्नई से भी बदतर," जैसे ही कैमरा कूड़े से भरे इलाके में घूमा.
पर्यटकों ने अपने कैप्शन में स्पष्ट किया कि उनका पूरे भारत की आलोचना करने का कोई इरादा नहीं था. उन्होंने लिखा, "भारत एक महान देश है. हम दुनिया के इस महान हिस्से से नफरत करने के बारे में कभी नहीं सोचेंगे. यहां कई साफ़-सुथरी और खूबसूरत जगहें हैं. हम जल्द ही वापस आने और भारत के इस बेहतर हिस्से के वीडियो शेयर करने की योजना बना रहे हैं."
देखें Video:
वीडियो को लेकर ऑनलाइन राय बंटी हुई थी. कई लोगों ने कहा कि पर्यटकों की बात सही थी, जबकि कुछ ने कहा कि यह एक अलग समस्या का वीडियो बनाकर लोगों की राय बटोरने की कोशिश है. एक यूज़र ने कहा, "मैं समझता हूं, कुछ जगहें गंदी होती हैं. लेकिन जब घूमने के लिए इतनी खूबसूरत जगहें हैं, तो गंदगी क्यों ढूँढ़नी?"
एक और यूज़र ने कहा, "शर्मनाक. आप पोलैंड के जंगलों में भी ऐसे वीडियो बना सकते हैं. मज़ाक उड़ाने के बजाय, ऐसा क्यों होता है, इस पर बात क्यों नहीं की जाती?" हालांकि, कुछ यूज़र पर्यटकों की बातों से सहमत थे. एक यूज़र ने कहा, "ताजमहल शानदार है, लेकिन आसपास का... एक भारतीय होने के नाते, मैं वहां की स्थिति जानता हूं." प्रतिक्रियाओं के बावजूद, इस पोस्ट ने भारत के कुछ सबसे प्रतिष्ठित स्थलों के आसपास चल रही अपशिष्ट प्रबंधन चुनौतियों पर पुनः प्रकाश डाला.
ये भी पढ़ें: नदी के ऊपर टूटा हुआ पुल, बुजुर्ग महिला ने जान पर खेलकर किया पार, वायरल हुआ Video तो DM ने दिया मरम्मत का ऑर्डर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं