
गुजरात के वडोदरा में महिसागर नदी पर बना पुल बीते बुधवार टूट गया, जिसमें 2 कार और 1 रिक्शा समेत कुल 5 गाड़ियां नदी में गिर गईं. एक टैंकर टूटे सिरे पर फंसा रह गया. हादसे में कई लोगों की जान गई तो कई घायल भी हुए और कुछ लापता भी है. अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि झारखंड से टूटे हुए पुल का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कैसे एक बुजुर्ग महिला इस टूटे हुए पुल को अपनी जान पर खेलकर पार कर रही है. वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने इस जगह को इंगित करते हुए प्रशासन से तुरंत कार्रवाई का अनुरोध किया है.
कहां का है मामला? (Bokaro Crumbling Bridge Video)
टूटे हुए पुल का यह मामला झारखंड के बोकारो जिले का है, जहां गांव के बीच बने इस टूटे हुए लोहे के पुल को लोग मजबूरन पार कर दूसरी ओर जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि एक हट्टा-कट्ठा नौजवान भी इस पुल को पार करने से पहले सौ बार सोचेगा, लेकिन गांव के लोगों को मजबूरन इस पुल को पार करना पड़ता है. इस वायरल वीडियो में देखें कि कैसे एक बुजुर्ग महिला अपनी जान की परवाह किए इस पुल के दोनों सिरों को पकड़कर पार कर रही हैं. दरअसल, गांव के बीच से गुजर रही नदी पर बना पुल लोगों के जी का जंजाल बन गया है.
देखें Video:
आ० उपायुक्त @BokaroDc महोदय वीडियो के माध्यम से बोकारो जिला के चाँपी का बताया जा रहा है ग्रामीणों को आने जाने बहुत दिक्कत हो रहा है बुजुर्ग दादी किस तरह पार करते हुए नजर आ रही है मामला को संज्ञान में ले@HemantSorenJMM
— dineshwar_patel (@dineshwar_15261) July 8, 2025
निवेदन है कि प्रस्तिथि को देखते हुए यथा शीघ्रजरूरी कदम उठाए pic.twitter.com/wk3SQcBRTA
लोगों ने लगाई जिलाधिकारी से गुहार (Bokaro DC Old Woman Video)
इस वीडियो को दिनेश्वर पटेल ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर कर लिखा है, 'आ. उपायुक्त @bokaroDC महोदय वीडियो के माध्यम से बोकारो जिला के चांपी का बताया जा रहा है ग्रामीणों को आने जाने बहुत दिक्कत हो रही है, बुजुर्ग दादी किस तरह पार करते हुए नजर आ रही है, मामले को संज्ञान में ले, निवेदन है कि स्थिति को देखते हुए यथाशीघ्र जरूरी कदम उठाए'. इस शख्स ने अपने पोस्ट में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी टैग किया है. इस पर लोगों के रिएक्शन भी रहे हैं और उनका कहना है कि इस गांव के लोग अपनी जान को दांव पर लगा रहे हैं. कई यूजर्स ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि इसे गंभीरता से लें.
वहीं, भाग्यवश बोकारो के जिलाधिकारी अजय नाथ झा के संज्ञान में यह वीडियो आया और उन्होंने इस पर तुरंत रिएक्ट करते हुए बीडीओ अधिकारियों को इसकी मरम्मत करने का आदेश दे दिया है.
ये भी पढ़ें: बिना सहमति के बनाया Video, महिला ने मचा दिया बवाल, साइबर सेल में कर दी शिकायत, नहीं मिला जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं