विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2011

60 साल की उम्र में भी अंडे दे रही है चिड़िया

वाशिंगटन: हवाई की अल्बाट्रोस प्रजाति की एक चिड़िया इन दिनों खासी सुखिर्यों में है। यह चिड़िया लगभग 60 साल की है, पर अभी भी अंडे दे रही है। शोधकर्ताओं के मुताबिक, इस चिड़िया के पंखों पर उन्हें वृद्धावस्था का कोई निशान नहीं दिखाई देता और न ही उसकी आंखों में किसी तरह की थकान दिखाई देती है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे पेटुक्सेंट वाइल्डलाइफ रिसर्च सेंटर के ब्रूस पीटरजॉन ने बताया, इतने साल बाद भी, वह बिल्कुल पहले जैसी दिखाई देती है। हवाई के द्वीपों पर पाई जाने वाली इन चिड़ियाओं की उम्र आम तौर पर 30 से 40 साल मानी जाती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिड़िया, अंडा, 60 साल