विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2023

Video: बिना चूल्हे के शख्स ने बना डाला ऑमलेट, छत पर धूप में पका दिया अंडा, देखें गर्मी का सितम

Viral Video: बढ़ते टेम्परेचर के बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी के बीच एक शख्स ने खुली छत पर धूप में अंडे का ऑमलेट बना डाला.

Video: बिना चूल्हे के शख्स ने बना डाला ऑमलेट, छत पर धूप में पका दिया अंडा, देखें गर्मी का सितम
शख्स ने छत पर धूप में बना दिया अंडे का ऑमलेट, देखिए चौंकाने वाला Video

West Bengal Temperature Video: गर्मी का सितम शुरू हो चुका है और पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में इस समय अत्यधिक गर्मी पड़ रही है और टेम्परेचर 45 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बंगाल सहित अन्य कई राज्यों में स्थिति और भी खराब होने वाली है. बढ़ते टेम्परेचर के बीच एक सोशल मीडिया यूजर ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, चिलचिलाती गर्मी के बीच एक शख्स ने खुली छत पर धूप में अंडे का ऑमलेट बना डाला.

धूप में पक गया अंडा

फेसबुक पर शेयर हुए वीडियो में एक शख्स बंगाली भाषा में बता रहा है कि, उसने एक फ्राइंग पैन को खुली छत पर रखा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, धूप में पैन को शख्स ने रखा है, जहां सूरज की रोशनी सीधे पड़ रही है. धूप में पैन पूरी तरह से गर्म हो जाता है. इसके बाद वीडियो में दिख रहा शख्स एक अंडा लेकर पैन में तोड़ता है और उसे पैन में पूरी तरह से फैला देता है. अंडा डालने के कुछ समय बाद ही वह पकना शुरू हो जाता है. देखते ही देखते अंडा पक कर ऑमलेट बन जाता है. इसके बाद ये शख्स ऑमलेट चख कर बताता है कि ऑमलेट एकदम परफेक्ट बना है.

यहां देखें वीडियो

फेसबुक पर इस दिलचस्प वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों रिएक्शन्स इस पर आ चुके हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग गर्मी के सितम पर चिंता जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये हैरान करने वाली बात, ऐसा भी हो सकता है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'गर्मी अपने चरम पर है.'  

Baba Siddique की Iftar Party में Salman Khan, Preity Zinta और अन्य सेलेब्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
धूप में पकाया अंडा, Egg, Bengal Temperature Video, Egg Omelet Made In The Sun, Sun Baked Omelet, Made Egg In Tha Sun
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com