सात साल के लंबे समय के बाद मिजोरम के डंपा टाइगर रिजर्व सेंचुरी (Dampa Tiger Reserve Sanctuary of Mizoram) में एक बाघ देखा गया है. इससे पहले पिछली बार 2014 में इस जगह पर एक बड़ी बिल्ली को देखा गया था. सेंचुरी एशिया (Sanctuary Asia) ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राप हैंडल पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "पीछे स्क्रॉल न करें, आप एक ऐतिहासिक तस्वीर देख रहे हैं! यह मिजोरम के डंपा टाइगर रिजर्व में सात वर्षों के बाद बाघ का पहला फोटोग्राफिक रिकॉर्ड है! "
उन्होंने आगे लिखा, "क्या आप इसे नहीं देख पा रहे हैं? थोड़ा करीब से देखें और जब आपको यह मिल जाए तो कमेंट करके बताएं."
यूं तो मिजोरम के डंपा टाइगर रिजर्व सेंचुरी की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को पहली बार देखने पर आपको सिर्फ पत्ते और झाड़ियां ही नज़र आएंगी. लेकिन जैसे-जैसे आप तस्वीर को ध्यान से गौर कर के देखेंगे तो यकीनन आपको घूरती हुई आंखें दिखाई दे सकती हैं.
तस्वीर की बात करें तो इसे मंगलवार को शेयर किया गया है और तब से अब तक इस तस्वीर पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स और 100 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं.
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "मिल गया, बायं बॉर्डर पर बीच सेक्शन में, धारियां और आंखें मुश्किल से दिखाई दे रही हैं."
एक अन्य यूजर ने लिखा, "लवली, बाघ को ढूंढने में मुझे लगभग 20-25 सेकेंड का समय लगा."
कई इंस्टाग्राम यूजर्स ने सात साल में पहली बार बाघ देखे जाने पर खुशी जताई और वन रक्षक को बधाई भी दी, जिनके कैमरे ने इसे संभव बनाया.
सेंचुरी एशिया के मुताबिक, यह तस्वीर फॉरेस्ट गार्ड जखुमा डॉन द्वारा लगाए गए कैमरा ट्रैप से ली गई है. उन्होंने कई वर्षों तक डंपा के जंगलों में गश्त किया है.
उन्होंने फरवरी में कैमरा ट्रैप लगाया था और तीन महीने बाद मई के मध्य में इसे पा लिया. उन्होंने जो तस्वीरें खींची थीं, उन्हें देखते हुए, उन्हें बाघ की छवि दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने पुष्टि के लिए अधिकारियों के पास तस्वीर को भेज दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं