विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2024

फिल्मों में काम छोड़ स्ट्रीट पर चिकन बेच रहा है ये कलाकार, धर्मेंद्र के भतीजे के साथ कर चुका है फिल्मों में काम

फिल्मों में काम छोड़ कर स्ट्रीट फूड का काम करना उन्हें ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में ये कलाकार अपनी सक्सेस स्टोरी खुद सुना रहा है.

फिल्मों में काम छोड़ स्ट्रीट पर चिकन बेच रहा है ये कलाकार, धर्मेंद्र के भतीजे के साथ कर चुका है फिल्मों में काम
एक्टर से बन गया फूड वेंडर, खुद बता रहा सफलता की कहानी.

बॉलीवुड का एक एक्टर फिल्मों का काम छोड़ कर सड़क पर खाना बना रहा है और परोस रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ये काम वो किसी मजबूरी में नहीं कर रहे हैं. वैसे तो ये माना जाता है कि जो भी फिल्म में काम कर रहा है, उसकी इनकम कमाल की होगी. वो आलीशान गाड़ी में घूमता होगा और बढ़िया घर में रहता होगा, लेकिन इस एक्टर की कहानी कुछ और ही कहती है. फिल्मों में काम छोड़ कर स्ट्रीट फूड का काम करना उन्हें ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ. सोशल मीडिया पर वायरल एक रील में ये कलाकार अपनी सक्सेस स्टोरी खुद सुना रहा है.

स्ट्रीट फूड बेच रहा कलाकार

दिल्ली की गीता कॉलोनी की फूड स्ट्रीट में जाएं, तो एक स्ट्रीट फूड वेंडर जरूर आपका ध्यान खींचेगा. उनके स्टॉल से आ रही लजीज खाने की महक, कुरकुरा जायका आपको उन तक खुद-ब-खुद खींच कर ले जाएगा. ये स्ट्रीट वेंडर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मिलकर रोज यहां अपनी दुकान सजाता है. साथ ही गरमा गर्म कुरकुरे कबाब और चिकन पीस सेल करता है. इस स्ट्रीट वेंडर का दावा है कि ये फिल्मों में भी काम कर चुके हैं. 'नानू की जानू' और 'ओय लकी-लकी ओय' में इस स्ट्रीट वेंडर ने अभय देओल के साथ काम किया है. कुछ एड शूट भी किए. बाकी के फ्री दिनों में कुरकुरी टंगड़ी और मसाला कबाब बनाने बेचने का काम शुरू कर दिया. ये काम इस तरह चल निकला कि, अब फिल्मों की तरफ रुख करने और छोटे मोटे रोल करने की जरूरत ही नहीं पड़ती.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने पूछा पता

इंस्टाग्राम पर इस फूड वेंडर का वीडियो वायरल होते ही यूजर्स के मुंह में पानी आने लगा है. वो इस फूड वेंडर का पता पूछ रहे हैं. एक यूजर ने ये भी लिखा कि, 'यहां का खाना चख चुके हैं जो बहुत टेस्टी है.' कुछ यूजर्स ने इस एक्टर की पहचान भी पूछी है. कुछ यूजर्स वीडियो पर कमेंट कर फूड वेंडर का पता पूछ रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: