Ferris Wheels Catches Fire: इंटरनेट पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जो कि जर्मनी का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे म्यूजिक फेस्विटल में अचानक फेरिस व्हील में आग लग गई है. बताया जा रहा है कि, इन तेजी से उठती आग की लपटों की चपेट में आने से 30 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
यहां देखें वीडियो
📌Two gondolas on the Ferris wheel caught fire at the Highfield Festival near Leipzig, Germany. #Breaking pic.twitter.com/IRiPVlbkAY
— Vega (@Vega12991453) August 18, 2024
भड़की आग की चपेट में आए लोग (ferris wheel fire germany music festival)
दरअसल, जर्मनी के हाईफील्ड म्यूजिक फेस्टिवल में अचानक से ऐसा हादसा हुआ, जिसने लोगों की चीखें निकाल दीं. इस बीच डरे-सहमे लोग अपनों को बचाने के लिए मदद की गुहार लगाते रहे. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, आग लगने से पहले ही कई लोग फेरिस व्हील में सवार थे, जो कि एक भयानक हादसे का शिकार हो चुकी थी.
कमजोर दिल वाले ना देखें VIDEO (germany ferris wheel fire video)
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, आग लगने के तुरंत बाद फेरिस व्हील को रोक दिया जाता है, ताकि आग और ना फैले. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @Vega12991453 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 11 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं