Ferrari Accident CCTV Footage: कभी-कभी छोटी सी गलती से बड़ी घटनाएं हो जाती हैं. इंग्लैंड में बर्मिंघम (Birmingham in England) की सड़कों पर खड़ी कारों में ₹ 4.16 करोड़ से अधिक की एक फेरारी एसएफ 90 स्ट्रैडेल (Ferrari SF90) दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना का एक वीडियो (video) सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया. वीडियो में इस शक्तिशाली हाइपर कार को सड़क के किनारे खड़ी पांच कारों से टकराते देखा जा सकता है. हैडेन क्रॉस फायर स्टेशन ने दुर्घटनाग्रस्त कार की तस्वीरों को भी पोस्ट किया है.
यहां देखें वीडियो
OUCH!!!
— Zero2Turbo (@Zero2Turbo) May 30, 2022
Ferrari SF90 smashes into parked cars in the UK.
Luckily no one was injured but apparently, the driver left the scene shortly after... pic.twitter.com/AryXUq6lS3
वायरल हो रहा दुर्घटना का वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो और तस्वीरों में कार को सामने से पूरी तरह से नष्ट होते हुए देखा जा सकता है और इसके बोनट के टुकड़े सड़क पर पड़े दिख रहे हैं. वेस्ट मिडलैंड्स फायर सर्विस ने यह भी बताया कि हमारे पहुंचने से पहले ही कार का ड्राइवर मौके से निकल चुका था. वेस्ट मिडलैंड्स फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के एक बयान में कहा गया है कि हमने वाहन को सुरक्षित कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
RTC Hagley Road, Halesowen- White Watch attended. Please be careful when out and about pic.twitter.com/8xog41xC9C
— Haden Cross Fire Station (@WMFSHadenCross) May 25, 2022
जबरदस्त फीचर्स वाली कार
यह फेरारी एसएफ 90 अपनी फर्स्ट सीरीज प्रोडक्शन प्लग इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन थी. कार का नाम स्कुडेरिया फेरारी की फाउंडेशन की 90वीं वर्षगांठ का एक रेफरेंस है. SF90 स्ट्रैडेल में 90 डिग्री V8 टर्बो इंजन है, जो 768 bhp हॉर्सपावर देने में कैपेबल है. SF90 स्ट्रैडेल 4 व्हील ड्राइव से लैस होने वाली पहली फेरारी स्पोर्ट्स कार भी है. यह इसे 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में मदद करता है, जबकि 200 तक किमी प्रति घंटे सिर्फ 6.7 सेकंड में पूरा किया जाता है.
देखें वीडियो- एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का दिखा स्टाइलिश लुक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं