दुनिया में कई देश ऐसे हैं जो पोलियो की बीमारी से प्रभावित हैं, उन्में पाकिस्तान देश भी है. पाकिस्तान दुनिया के तीन ऐसे देश में आता है, जहां पोलियो से काफी जान जाती हैं. नाइजीरिया और अगानिस्तान के बाद पाकिस्तान का नंबर आता है. पाकिस्तान सरकार भी पोलियो जैसी बीमारी से काफी चिंतित हैं. सरकार घर-घर जाकर बच्चों को बच्चों को दवा पिला रही है और पोलियो से बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रही है. पोलियो की टीम पाकिस्तान फिल्म स्टार फवाद खान के घर पहुंची. टीम उनकी बेटी को दवा पिलाने पहुंची थी. लेकिन उनकी पत्नी ने टीम को डांट के भगा दिया. जिसके बाद फवाद खान पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश प्रदेश समेत तीन राज्यों में बच्चों को पिला दी पोलियो की दूषित दवा, सरकार ने ये कहा
FIR registered against fawad khan - after refusing polio drops to his child. Apparently The team lead by DC was insulted and threatened according to FIR. pic.twitter.com/Bp9YW2VOcD
— Hassaan Niazi (@HniaziISF) February 20, 2019
फवाद खान की पत्नी द्वारा बच्ची को पोलिया दवा पिलाने से इंकार किये जाने के बाद अभिनेता के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. लाहौर पुलिस ने पोलियो टीम की लिखित शिकायत पर कार्रवाई की. पोलियो टीम फैसल शहर में स्थित अभिनेता खान के घर बच्ची को पोलियो की दवा पिलाने गई थी लेकिन इस दौरान उनकी पत्नी ने ‘इसका विरोध किया और इसके बाद टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया.'
पाकिस्तान दुनिया के उन तीन देशों में से एक है जो पोलिया की बीमारी से प्रभावित है. दो देश नाइजीरिया और अफगानिस्तान हैं. पोलियो से अपंग होने या मौत का खतरा रहता है. बता दें, फवाद खान बॉलीवुड में भी काम कर चुके हैं. वो 'खूबसूरत', 'कपूर एंड संस' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. वो पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार हैं. लेकिन उनकी द्वारा ऐसा करने से लोग उनकी खूब निंदा कर रहे हैं.
वीडियो- पोलियो के टीके को लेकर मंत्री हर्षवर्धन से NDTV की खास बातचीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं