वैसे तो सोशल मीडिया पर अक्सर पिता औऱ बेटी के वीडियो (Father Daughter Video) देखने को मिलत रहते हैं. लेकिन अब जो पिता और बेटी का प्यारा सा वीडियो वायरल हो रहा है उसने हर किसी का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में पिता और बेटी की जोड़ी को एकसाथ लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का गाना तेरे मेरे मिलन की ये रैना (Tere Mere Milan Ki Yeh Raine) गाते हुए सुना जा सकता है. दोनों ने इतना खूबसूरत समां बांधा है कि इसे सुनकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा.
वायरल वीडियो को जूही सिंह ने अपने पेज उकलूले गर्ल ऑफिशियल पर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. इस छोटे से वीडियो में, उन्हें 1973 की फिल्म अभिमान के गाने पर गिटार बजाते और गाना गाते हुए देखा जा सकता है. उसने मधुरता से शुरुआत की और उसके पिता भी उसमें शामिल हो गए. उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति आपको इसे बार-बार पर सुनने पर मजबूर कर देगी.
देखें Video:
जूही ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी इंटरव्यू के बीच में हम रील भी बना लेते हैं. सुंदर गीत.” शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो को अबतक 25 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस परफॉर्मेंस को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह सुनकर मेरे कान धन्य हो गए. दूसरे यूजर ने लिखा, 'जिस क्षण आपके पिता ने गाना शुरू किया, मेरे रोंगटे खड़े हो गए. बढ़ा चल!"
बता दें कि तेरे मेरे मिलन की ये रैना 1973 की फिल्म अभिमान का एक गाना है, जिसमें अमिताभ बच्चन और जया बच्चन मुख्य भूमिकाओं में हैं. लता मंगेशकर और किशोर कुमार ने स्वर दिए हैं. संगीत एसडी बर्मन द्वारा रचित है और गीत मजरूह सुल्तानपुरी द्वारा लिखे गए हैं.
ये भी पढ़ें-
गुब्बारे बेचने वाली ये लड़की कैसे रातोंरात बन गई इंटरनेट सेंसेशन ? जानें पूरी कहानी
ड्राइवर की जान बचाने के लिए महिला ने पहली बार चलाई थी बस, अब ऐसे दिया गया खास Tribute
एक्जिट पोल में यूपी में बीजेपी, पंजाब में 'आप' की जीत की भविष्यवाणी से खलबली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं