विज्ञापन
This Article is From Jan 20, 2022

फैमिली ने मिलकर घर ही बना डाला चार सीटर प्लेन, खबर सुन हर कोई रह गया दंग

असल में इस प्लेन को बनाने की शुरुआत तब हुई जब अशोक की पत्नी अभिलाषा एक प्लेन को खरीदना चाहती थी. तब जाकर अशोक (Ashok) ने घर पर ही खुद प्लेन बनाने की ठानी. बस यूट्यूब (Youtube) के वीडियोज देखकर ही उन्होंने प्लेन को बनाना शुरू कर दिया.  

फैमिली ने मिलकर घर ही बना डाला चार सीटर प्लेन, खबर सुन हर कोई रह गया दंग
अब ये खबर दुनियाभर में काफी सुर्खियां बटोर रही है.
नई दिल्ली:

कोरोना महामारी ने हर किसी की जिंदगी बिल्कुल बदलकर रख दी है. एक और जहां इस महामारी में हर रोज कुछ न कुछ बुरा सुनने को मिलता है. तब भी कुछ एक खबरें ऐसी आती है, जो लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींच ही लेती है. कोविड (Covid-19) के इस बुरे दौर में ही एक फैमिली ने घर पर बैठे-बैठे प्लेन (Plane) बना दिया. खास बात ये है कि ये प्लेन हवा में भी अच्छे से उड़ता है. लेकिन इससे कमाल बात ये है कि इसे यूट्यूब वीडियोज से देखकर बनाया गया है. इसलिए अब प्लेन को बनाने वाली फैमिली खूब सुर्खियां बटोर रही है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस फैमिली (Family) ने ये प्लेन बनाया वो इंग्लैंड (England) के एसेक्स (Essex) में रहती है. एसेक्स के 38 वर्षीय अशोक, उनकी 35 वर्षीय पत्नी अभिलाषा दुबे, 6 साल की बेटी तारा और 3 वर्षीय बेटी दीया चारों ने मिलकर इस पर काफी काम किया है, तब जाकर उनकी मेहनत रंग ला सकी. दरअसल अशोक एक बेहतरीन पायलट (Pilot) होने के साथ-साथ एक बढ़िया इंजीनियर भी है. उन्होंने अपने परिवार (Family) के साथ मिलकर 2 वर्षों में इस प्लेन को तैयार किया है.

असल में इस प्लेन को बनाने की शुरुआत तब हुई जब अशोक की पत्नी अभिलाषा एक प्लेन को खरीदना चाहती थी. लेकिन उनकी ये तमन्ना अधूरी रह गई. तब जाकर अशोक (Ashok) ने घर पर ही खुद प्लेन बनाने की ठानी. बस यूट्यूब (Youtube) के वीडियोज देखकर ही उन्होंने प्लेन को बनाना शुरू कर दिया.  अशोक ने यूट्यूब से वीडियोज देखकर इस चार सीट के एयरक्राफ्ट का निर्माण किया है. इसे बनाने में उनकी फैमिली ने उनकी काफी मदद की. साल 2020 में उन्होंने इसके पार्ट मंगवाए और इस पर काम करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें: भूतिया पब में लड़की के हाथ से खुद-ब-खुद गिरा पैन, वायरल वीडियो देख सहम गए लोग

कोविड के प्रकोप के दौरान लोग जब अपने घरों में कैद थे, तब अशोक अपनी फैमिली के साथ प्लेन बनाने में जुटे थे. इसे बनाने में उनके तकरीबन 1.57 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जो पैसा उनके इधर-उधऱ के कामों पर खर्च होता था, उसको उन्होंने इसपर खर्च किया. उन्होंने इसे किसी मॉडर्न वर्कशॉप में नहीं बल्कि अपने बैक गार्डन में ही तैयार किया. रोजाना वो दिन के 3 बजे से लेकर कई बार रात के 9 बजे वो इसपर काम करते रहते थे. अब वो गर्मी की छुट्टियों पर इससे कहीं जाने के बारे में सोच रहे हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com