भूत (Ghost) का नाम सुनते ही लोगों बुरी तरह समह जाते हैं. दरअसल कई लोग अक्सर ऐसे सनसनीखेज दावे करते हैं, जिन्हें सुन लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो जाते हैं. इन दिनों फिर से एक ऐसी ही खबर सुर्खियां बटोर रही है, जिसमें भूत होने का दावा किया जा रहा है . हालांकि ज्यादातर लोगों के लिए भूत महज एक कल्पना है. लेकिन आए दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे वीडियोज (Videos) खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. जिनमें लोग भूतों को होने की बात को सबूत के साथ पेश करते हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पब का वीडियो लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. पब के अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि रेस्टोरेंट के अंदर कुछ अजीब हो रहा है. ये नजारा इतना अलग है कि इस पर हर किसी की नजरें ठहर गई. वायरल वीडियो (Viral Video) को देखकर आप भी एक बार हैरानी में पड़ जाएंगे. वीडियो के मुताबिक पब (Pub) में अपने आप रखी चीजें खुद ही हिलने- लगती है. इतना ही नहीं यहां तक की वहां का स्टाफ भी पब में अकेले काम करने से दहशत खाता है.
यहां देखिए वायरल वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो (Video) में आप देख सकते हैं कि एक महिला जो पब के अंदर हाथ में पैन को लेकर देर तक रखती है. इतने में हाथ में रखा पैन अपनी जगह से घूमकर नीचे गिर जाता है. इसी के साथ वहां एक और महिला के साथ स्टाफ मेंबर भी मौजूद है. जैसे ही पैन (Pen) नीचे गिरता है, वहां मौजूद तीनों लोग डर जाते हैं. इस वीडियो को देखकर कई लोग बुरी तरह डर गए. इस वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. अब इसी वीडियो को शेयर कर ये दावा किया जा रहा है कि इस पब में कोई न कोई भूतिया असर जरूर है.
ये भी पढ़ें: बर्फबारी में रास्ते पर दिखा मनमोहक नजारा, वीडियो देख हर कोई हो गया खुश
पब का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट (Internet) पर वायरल हो रहा है, जिसको देखकर लोग भी चौंक गए हैं. पब की मालिक रिशेल ने दावा किया है कि वह अब भूत के साथ बात भी कर सकती है. रिचेल ने कहा कि वह इस भूत को अपने हाथ में एक पैन ले जाने का कहती हैं. इस घटना के बाद अब उन्हें स्टाफ (Staff) की कमी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कर्मचारी पब में अकेले काम करने से डरते हैं. आपको बता दें कि इससे पहले भी ये पब भूतिया खबरों की वजह से लोगों के बीच काफी चर्चित हो चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं