विज्ञापन
This Article is From May 05, 2022

रेस्त्रां में खाना खाने गए एक परिवार की हरकत सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने कहा- 'इनसे गंदा कोई नहीं'

सोशल मीडिया पर केएफसी रेस्त्रां की मेज की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. इंटरनेट पर मौजूद इसे देखने वाला हर शख्स इससे नाराज है और असभ्य परिवार के प्रति अपने गुस्से का इजहार कर रहा है.

रेस्त्रां में खाना खाने गए एक परिवार की हरकत सोशल मीडिया पर हुई वायरल, यूजर्स ने कहा- 'इनसे गंदा कोई नहीं'
रेस्त्रां में खाना खाने गए परिवार ने कर दी ऐसी हरकत कि सोशल मीडिया पर बज गया ढिंढोरा, वायरल हुई करतूत

सोशल मीडिया (Social Media)पर कब क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. कभी कुछ वीडियोज दिल को छू जाते हैं, तो कभी कुछ वीडियोज और फोटोज अजीबोगरीब हरकतों पर से पर्दा उठा देते हैं. एक ऐसी ही हैरान कर देने वाली तस्वीर ने इन दिनों इंटरनेट (Internet) पर खलबली मचा रखी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक केएफसी रेस्त्रां (KFC Restaurants) की तस्वीर वायरल (Viral Photo) हो रही है, जो सऊदी अरब (Saudi Arabia) में एक परिवार (Family) के केएफसी आउटलेट (KFC outlet) से बाहर निकलने के बाद ली गई है. तस्वीर को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. 

यहां देखें तस्वीर

इंटरनेट पर खलबली मचाती इस वायरल तस्वीर को रेडिट (shared on Reddit) पर शेयर किया गया है. वायरल हो रही यह तस्वीर रियाद (Riyadh) के एक फूड कोर्ट की बताई जा रही है, जिसमें तीन टेबलों पर केएफसी कंटेनरों के ढेर और आधे-अधूरे खाने को दिखाया गया है. दावा किया जा रहा है कि एक परिवार रेस्त्रां में खाना खाने आया था, मगर अपने पीछे इतनी गंदगी छोड़ गए, वे अपना फैलाया हुआ कचरा डस्टबिन में भी नहीं फेंक सके. इंटरनेट पर अब तक इस तस्वीर को हजारों लोग देख और शेयर कर चुके हैं.

 पाकिस्तान के इस जोकर ने गाया सोनू निगम का ऐसा गाना, सिंगिंग सुन फैन हुई जनता

न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, जिस रेडिट यूजर ने इस फोटो को शेयर किया, उसने दावा किय है गंदगी छोड़ने वाले इस परिवार के आठ से दस सदस्य रेस्त्रां में खाने आए थे और अपने पीछे मेज पर और फर्श पर यह कचरा छोड़ गए. यूजर के अनुसार, 'वह मेज पर और फर्श पर इतनी गंदगी देखकर हैरान था. यह सब इतना गंदा था कि सफाई के लिए तीन सफाईकर्मी लगाने पड़े और सामान्य से ज्यादा मेहनत उन्हें करनी पड़ी. यह तस्वीर उन्होंने इसलिए ली, क्योंकि किसी रेस्त्रां में आजतक इतनी गंदगी और गड़बड़ी कहीं नहीं देखी गई.'

बुजुर्ग महिला ने 'सामी-सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'लगता है दादी में माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई है'

वहीं अब यूजर्स इस पर तरह-तरह की रिएक्शन देते हुए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सचमुच कचरा.' एक अन्य ने लिखा, 'मुझे उन सफाई करने वालों के लिए बेहद बुरा लग रहा है, जिन्हें ऐसे गंदे लोगों से निपटना पड़ता है. अपना कचरा फेंकना इतना भी मुश्किल नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अपना कचरा फेंकने के लिए परिवार को कहीं बहुत दूर देखने की जरूरत नहीं थी. दस फीट से भी कम दूरी पर डस्टबिन रखा है, वे इसे वहां भी ले जाकर नहीं फेंक पाए.' 

100 साल के बुजुर्ग ने बनाया 100 मीटर रेस में World Record, कहा- 'मैं दूसरा बनने के लिए नहीं दौड़ता'

न्यूजवीक की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब में गंदगी फैलाने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है. जो लोग सार्वजनिक जगह पर कूड़ा फेंकते हैं या गंदगी फैलाते हैं, उन्हें पहली बार में 500 सऊदी रियाल या 133 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ता है. वहीं, दूसरी बार ऐसा करने पर दोगुना जुर्माना देना पड़ता है और यह रकम बढ़ती जाती है.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म सिटी में स्पॉट हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com