विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

क्लास में बच्चों ने ऐसे बताए सब्जियों के नाम, पढ़ाई का ये तरीका देख इंप्रेस हुए लोग, नागालैंड के मंत्री ने की टीचर की तारीफ

वीडियो में एक टीचर को अपने छात्रों को कई सब्जियों के नाम सिखाते हुए दिखाया गया है.

क्लास में बच्चों ने ऐसे बताए सब्जियों के नाम, पढ़ाई का ये तरीका देख इंप्रेस हुए लोग, नागालैंड के मंत्री ने की टीचर की तारीफ
क्लास में बच्चों ने ऐसे बताए सब्जियों के नाम, पढ़ाई का ये तरीका देख इंप्रेस हुए लोग

नागालैंड के पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री (Nagaland's Tourism and Higher Education Minister) तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Temjen Imna Along) इंटरनेट के पसंदीदा राजनेता हैं. वह अपने मनोरंजक और मजाकिया सोशल मीडिया पोस्ट के लिए लोकप्रिय हैं और विचारों को साझा करने और अपने मूल राज्य को बढ़ावा देने में भी कुशल हैं. उन्होंने हाल ही में स्कूली छात्रों के बीच व्यावहारिक शिक्षा के महत्व की एक तस्वीर साझा की और कहा कि देश के प्रत्येक स्कूल में बच्चों को ऐसी ही शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए.

वीडियो में एक टीचर को अपने छात्रों को कई सब्जियों के नाम सिखाते हुए दिखाया गया है. हालांकि, टीचर ने प्रत्येक बच्चे को केवल तस्वीरें देखकर और किताब से पढ़कर नाम सीखने के बजाय, एक सब्जी लाने के लिए कहा था. फिर बच्चे पहचानते हैं कि उनके पास कौन सी सब्जी है, जिसमें मटर, करेला, बैंगन, मूली, खीरा, अदरक, टमाटर, पत्तागोभी, शिमला मिर्च, गाजर, आलू, मशरूम और लहसुन शामिल हैं, और फिर टीचर को इस सब्जी का नाम बताते हैं.

देखें Video:

तेमजेन इम्ना ने कैप्शन में लिखा, "त्वरित स्मरण पर व्यावहारिक शिक्षा का प्रभाव," और हिंदी में जोड़ा, "प्रत्येक स्कूल में ऐसी शिक्षा प्रणाली होनी चाहिए और प्रत्येक शिक्षक को ऐसा होना चाहिए!" साझा किए जाने के बाद से, पोस्ट को 80 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और 4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

एक यूजर ने कहा, "यह वास्तविक शिक्षा है..इस तरह सभी बच्चे सब्जियों के नाम जान जाएंगे. शीर्ष श्रेणी के स्कूलों के कई छात्र सब्जियों और अनाज के नाम नहीं जानते होंगे." दूसरे ने कहा, "ओह बहुत बढ़िया.. अगर मेरी कक्षा ऐसी होती तो मैं 10/10 अंक प्राप्त करता और फिर वह टमाटर भी खाता..." तीसरे ने कहा. "बेस्ट टीचर."

कुछ महीने पहले, उन्होंने भारी तूफान के बीच अपनी दुकान की रक्षा करते हुए एक युवा लड़के का एक वीडियो शेयर किया था और दिल पिघला देने वाली क्लिप ने इंटरनेट यूजर्स को प्रभावित किया. तेमजेन इम्ना ने एक्स पर वीडियो साझा किया. वीडियो में लड़का भारी तूफान के बीच अपनी मां की मदद करता नजर आ रहा है. वह शुरू में तिरपाल की चादर को पकड़ता है जबकि उसकी मां दुकान में रखे सामान को रस्सी से बांधती है. वीडियो में आगे वह तेज़ हवाओं के कारण गिरी हुई कुर्सी को उठाने के लिए दौड़ता है. अलॉन्ग इस बात से हैरान थे कि लड़का उस स्तर की ज़िम्मेदारी को समझने के लिए बहुत छोटा था.

31 सेकंड के वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "ज़िम्मेदारी समझने के लिए उम्र कोई कारक नहीं है, परिस्थितियाँ ही यह सिखाती हैं!" 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com