विज्ञापन

कर्मचारी ने कॉल के दौरान गलती से बोला I Love You, क्लाइंट ने बदले में भेजा ऐसा मेल हो गया वायरल

Client And Employee Viral EMail:क्लाइंट के साथ एक जरूरी कॉल के आखिर में एंप्लॉय ने उसे 'आई लव यू' बोल दिया, ये सुनते ही वह शर्म से पानी-पानी हो गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह दिल को छू लेने वाला था.

कर्मचारी ने कॉल के दौरान गलती से बोला I Love You, क्लाइंट ने बदले में भेजा ऐसा मेल हो गया वायरल
क्लाइंट को गलती से कह दिया I Love You, फिर जो मेल आया उसने दिल जीत लिया

Client Ko Bola I love You Viral Post: हम सभी कभी न कभी ऐसे पलों का सामना करते ही हैं जब हम किसी से कुछ ऐसा बोल जाते हैं, जो कहने का हमारा इरादा नहीं होता और फिर हमें पछतावा होता है. कुछ ऐसा ही हुआ एक कर्मचारी के साथ, जिसने अपने एक अहम क्लाइंट को ऑफिस कॉल के दौरान गलती से I love you कह दिया. इसके बाद जो हुआ, उसने सबको मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया.

ऑफिस कॉल पर किया प्यार का इजहार! (Funny Work Call)

दरअसल, क्लाइंट के साथ एक जरूरी कॉल के आखिर में एंप्लॉय ने उसे 'आई लव यू' बोल दिया, ये सुनते ही वह शर्म से पानी-पानी हो गया, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह दिल को छू लेने वाला था. बाद में क्लाइंट ने ऐसा मेल लिखा, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर रेडिट यूजर ने इंटरनेट पर पोस्ट कर दिया और अब वहीं स्क्रीनशॉट पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Accidentally said "Love you!" at the end of a call with an important client yesterday. I heard him giggle as I hung up, and I was mortified. Today, I saw he emailed me this:
byu/ButterscotchButtons inMadeMeSmile

क्लाइंट ने कुछ ऐसा कहा कि... (employee accidentally says love you)

इस पल को कर्मचारी ने Reddit पर शेयर किया, जहां उसने बताया कि इस 'गड़बड़' के बाद उसे क्लाइंट की तरफ से एक मेल आया, जिसने उसका दिल छू लिया. Reddit पर कर्मचारी ने लिखा, "कल एक क्लाइंट से कॉल के आखिर में गलती से 'Love you' कह दिया. मुझे सुनाई दिया कि वह हंसा और मैं शर्मिंदा हो गया. आज उसकी ओर से यह ईमेल आया." क्लाइंट की मेल का विषय था, "Love you" और मेल के अंदर लिखा था, "मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि जब आपने गलती से हमारी कॉल के दौरान 'लव यू' कहकर साइन ऑफ किया, तो मेरा आप पर हंसने का कोई इरादा नहीं था. लव यू...मजेदार लगा क्योंकि मैंने पहले भी ऐसा किया है और मुझे पता है कि ऐसा होता है. मुझे खुशी है कि आपके जीवन में इतना प्यार है कि यह प्रतिक्रिया स्वाभाविक रूप से आती है. आपको इस पर गर्व होना चाहिए. अच्छा वीकेंड बिताइए."

लोगों ने कही ये बात (Call Par Bola I love Viral News)

पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों ने इसे "व्होलसम" यानी दिल को छू लेने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा, "यह बहुत खूबसूरती से कहा गया. सच में, कई लोगों के लिए ये भावनाएं स्वाभाविक नहीं होतीं." दूसरे ने कहा, "इस क्लाइंट ने जिस तरह से बात संभाली, वह उसकी भावनात्मक समझदारी को दर्शाता है."

ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: